• April 20, 2018

महिला सुरक्षा के प्रति उज्ज्वला योजना कारगर कदम : विधायक

महिला सुरक्षा के प्रति उज्ज्वला योजना कारगर कदम : विधायक

बहादुरगढ़——–विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि उज्ज्वला योजना का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देते हुए हर परिवार को एल.पी.जी.कनेक्शन से जोडऩा है। एल.पी.जी. सुविधा देने के साथ ही महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए सरकार की ओर से महिलाओं के प्रति सुरक्षा का दायित्व भी इस योजना से जागरूक करते हुए निभाया जा रहा है।
Capture
विधायक कौशिक हलके के गांव जाखौदा में ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत मनाए जा रहे उज्ज्वला दिवस कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने हलके के गांव जाखौदा से ग्राम स्वराज अभियान के तहत किए जा रहे दौरों का शुभारंभ किया। गांवों मेंं पहुंचने पर ग्रामीणों की ओर से जोरदार स्वागत किया गया और विधायक के समक्ष ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं भी रखी जिनका समाधान मौके पर ही मौजूद संबंधित विभागीय अधिकारियों की ओर से किया गया।

गांव जाखौदा में आयोजित उज्ज्वला दिवस कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों विशेषकर महिलाओं को संबोधित करते हुए विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना देश के गरीब परिवारों की महिलाओं के चेहरों पर खुशी लाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा 1 मई 2016 को शुरू की गई थी।

इस योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं। सरकार की ओर से शुरू की गई इस महत्वाकांक्षी योजना से गरीब महिलाओं को जहां मिट्टी के चूल्हे से आजादी मिल रही है वहीं उनकी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए स्वच्छ ईंधन सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खाना पकाने के लिए उपयोग में आने वाले जीवाश्म ईंधन की जगह एलपीजी के उपयोग को बढ़ावा देना है। वीरेंद्र गैस एजेंसी संचालक सतबीर दहिया ने एल.पी.जी.गैस सिलेंडर के रखरखाव व सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

मांडौठी गांव महाग्राम योजना में शामिल : —–विधायक ने ग्राम स्वराज अभियान के तहत चल रहे ग्रामीण दौरों में गांव जाखौदा, जसौर खेड़ी, खेड़ी जसौर, निलौठी, लुहारहेड़ी व मांडौठी गांवों के लोगों से सीधा संवाद किया।

उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ हलके के गांव मांडौठी को महाग्राम योजना में शामिल किया गया है। गांव मांडौठी को आधुनिक बनाने के अलावा यहां जल वितरण की मात्रा बढ़ाने व शहरों की तर्ज पर ही सीवरेज व्यवस्था देने के लिए महाग्राम में गांव को रखा गया है।

उन्होंने बताया कि 10 हजार से अधिक की आबादी वाले गांव में पीने के पानी की सप्लाई बढ़ाई जाएगी। इतना ही नहीं शहरों की तर्ज पर ही सीवरेज व्यवस्था भी बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक 10 हजार की आबादी वाले गांवों में 70 एलपीसीडी प्रति लीटर रोजाना के हिसाब से पीने के पानी की सप्लाई होती थी। उसे अब बढ़ाकर 150 या 155 एलपीसीडी प्रति लीटर रोजाना किया जाएगा।

इस मौके पर मार्केट कमेटी चेयरमैन कैप्टन राम सिंह दलाल, सरपंच एसोसिएशन प्रधान सतपाल मांडौठी, कैप्टन बलवान खत्री, पालेराम शर्मा, अशोक शर्मा, सरपंच जसबीर जाखौदा, जसौरखेड़ी सरपंच संदीप कुमार, खेड़ी जसौर सरपंच अनिल, निलौठी सरपंच प्रतिनिधि बलराज, लुहारहेड़ी सरपंच अशोक, दिनेश शेखावत, विजय शेखावत सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply