- April 18, 2018
19 लाख की लागत से तालाब की चार दीवारी का शिलान्यास– विधायक नरेश कौशिक
बहादुरगढ़—भाजपा विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि विभागीय अधिकारियों की टीम के साथ वे हलके के गांवों के दौरे ग्रामीणों को ओर बेहतर सुविधाएं कैसे प्रदान हो सकें, इसी उद्देश्य के साथ कर रहे हैं।
ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के साथ ही उनका समाधान का स्थाई तरीके गांव के लोगों के साथ मिल बैठकर ही निकाला जा रहा है ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण परिवेश के लोगों को सुविधाएं मुहैया हो सकें। विधायक कौशिक बुधवार को हलके के गांव लोवा खुर्द में ग्रामीणों से रूबरू हो रहे थे।
उन्होंने छह दिवसीय दौरे के चौथे दिन गांव नूना माजरा से शुरूआत की जिसके बाद लोवा खुर्द, सौलधा, नया गांव जाटयान व नया गांव सैनियान में ग्रामीणों को संबोधित किया। गांवों में विधायक कौशिक का जोरदार ढंग से भव्य स्वागत किया गया और विकासात्मक योजनाओं पर सक्रिय भूमिका निभाने पर उन्हें हर गांव में मान-सम्मान की प्रतीक पगड़ी बांधकर सम्मान भी दिया गया।
विधायक नरेश कौशिक ने गांव नूना माजरा में करीब 19 लाख रूपए की लागत से तालाब की चार दीवारी निर्माण कार्य की भी आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग के माध्यम से यह निर्माण कार्य कराया जाएगा। उन्होंने ग्रामीण सभा में गांव के विकास के मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई सरकार गांव के विकास की सोच के साथ आगे बढ़ रही है। गांव के लोगों की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लागू किया जा रहा है।
केंद्र व प्रदेश सरकार का फोकस शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण विकास पर भी है। आज वे गांव के विकास और बेहतर सुविधाएं ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने में सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों पर सरकार का आभार भी जताते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे हलके के जनप्रतिनिधि के तौर पर आपके साथ हैं और जहां कहीं भी उनके सहयोग की आवश्यकता होगी वे सदैव उनके साथ खड़े होंगे।
इस मौके पर ब्लाक समिति चेयरपर्सन प्रतिनिधि युद्धवीर भारद्वाज, धर्मवीर वर्मा, सरपंच प्रतिनिधि मंजीत सिंह नूना माजरा, सरपंच लोवा खुर्द जयप्रकाश, सरपंच जोगेंद्र सौलधा, सरपंच प्रतिनिधि रविंद्र सिंह नया गांव जाटयान, सरपंच प्रतिनिधि जगबीर नया गांव सैनियान, मार्केट कमेटी चेयरमैन कैप्टन राम सिंह दलाल, कैप्टन बलवान खत्री, अशोक शर्मा, कृष्ण चंद्र, ललित बराही, नरेश गौड़ सहित विभागीय अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।