- April 16, 2018
ग्राम स्वराज अभियान -ग्रामीण परिवेश शहरी स्वरूप की ओर :- विधायक
बहादुरगढ़——-विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने ग्रामीण विकास का जो सकारात्मक प्रारूप देश व प्रदेश के लिए तैयार किया है वह ग्रामीणों को शहरी सुविधाओं से जोडऩे वाला है। ऐसे में ग्रामीणों को सरकार की ओर से लागू की जा रही योजनाओं का पूरा लाभ उठाना चाहिए।
विधायक कौशिक सोमवार को ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत अपने छह दिवसीय दौरे के दूसरे दिन हलके के गांव सांखौल, बराही, आसौदा सिवान व आसौदा टोडराण में ग्रामीणों से रूबरू हो रहे थे। ग्रामीणों की ओर से विधायक कौशिक का गांव में पहुंचने पर अभिनंदन किया गया और बुजुर्गों ने आशीर्वाद देते हुए उन्हें इसी प्रकार विकास कार्य में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।
ग्रामीण जनसभाओं के दौरान विधायक नरेश कौशिक ने ग्रामीण विकास से जुड़े अधिकारियों के साथ सरकार की ओर से गांवों में दी जा रही ग्रांट के बारे में जानकारी दी। साथ ही ग्रामीणों को बताया कि भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में पूर्व सरकारों द्वारा अपने लंबे कार्यकाल में ग्रामीण विकास की दिशा में उठाए गए कदमों से कहीं अधिक बढक़र अल्प समय में ही जनभावनाओं का सम्मान किया है। आज वे आंकडों के साथ गांवों में पहुंच रहे हैं और सरकार की ओर से गांवों के विकास के लिए उठाए जा रहे पहलुओं पर खुलकर ग्रामीणों से चर्चा भी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को शहरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का दृष्टिकोण सामने रखते हुए सरकार काम कर रही है। इसमें केंद्रीय व प्रदेश स्तरीय योजनाओं के माध्यम से गांवों की तस्वीर बदलने का काम भाजपा सरकार कर रही है। उन्होंने ग्रामीणों को सरकार की नकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
गांव के मौजिज लोगों के साथ बैठकर आधारभूत संरचना पर भी बातचीत करते हुए विकासात्मक कदम उठाने का विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की सोच है कि ग्रामीणों को शहरी स्वरूप उनके गांव में ही मिले इसके लिए अनेक बड़ी विकासात्मक योजनाओं को धरातल पर लागू किया जा रहा है जिसके साक्षी ग्रामीण बन रहे हैं।
गांव के युवाओं ने विधायक नरेश कौशिक को उनके द्वारा कराए जा रहे विकासात्मक कार्यों में पूरा सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया और बुजुर्गों द्वारा मान सम्मान की प्रतीक पगड़ी बांधते हुए विधायक कौशिक को इसी प्रकार जन भावनाओं के अनुरूप कार्य करते हुए आगे बढऩे का आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर गांव सांखौल के सरपंच हुकम सिंह, बराही के रमेश, आसौदा सिवान के विनोद व
आसौदा टोडरान के सरपंच रणबीर, ब्लाक समिति चेयरपर्सन प्रतिनिधि युद्धवीर भारद्वाज सहित भाजपा निगरानी समिति अध्यक्ष महेश कुमार, मार्केट कमेटी चेयरमैन कैप्टन राम सिंह दलाल, कैप्टन बलवान खत्री, कृष्ण चंद्र, टोनी सरपंच कसार, विशाल बराही सहित अन्य कार्यकर्ता, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण व ग्रामीण मौजूद रहे।