• April 15, 2018

विकास कार्यों का लेखा-जोखा लेकर गांव पहुंचे विधायक नरेश कौशिक

विकास कार्यों का लेखा-जोखा लेकर गांव पहुंचे विधायक नरेश कौशिक

बहादुरगढ़——– भाजपा विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि गांव की समस्याओं का समाधान ग्रामीणों से सीधा रूबरू होकर ही किया जा रहा है।
1
आमजन से सुझाव लेते हुए सरकार की ओर से गांव में कराए जा रहे विकास कार्यों का लेखा-जोखा रखते हुए वे ग्रामीणों के बीच पहुंच रहे हैं। ऐसे में जो भी सुझाव ग्राम पंचायत द्वारा उनके समक्ष रखे जा रहे हैं उनकी अनुपालना करवाने के लिए वे सशक्त भूमिका अदा करेंगे।

विधायक रविवार को बहादुरगढ़ हलके के गांव बामनौली में ग्रामीणों से सीधा संवाद कर रहे थे। उन्होंने अपने 6 दिवसीय ग्रामीण दौरे के पहले दिन संबंधित अधिकारियों के साथ गांव परनाला से अभियान की शुरुआत की। इसके बाद बामनौली, मुकुंदपुर, कानौंदा, खैरपुर, लडरावन व कुलासी का दौरा किया। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा पगड़ी बांधकर उनका मान सम्मान किया।

ग्राम स्वराज अभियान के तहत ग्रामीण चौपाल में आयोजित रूबरू कार्यक्रम में विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि आज वे हलके के ग्रामीण आंचल में पंचायत के साथ-साथ आमजन की समस्याओं को जानने व उनके निपटान करने के लिए पहुंचे हैं। वे विश्वास दिलाते हैं कि भाजपा सरकार में धन की कमी विकास में आड़े नहीं आने दी जाएगी और बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

उन्होंने ग्रामीणों की मौजूदगी में गांव के विकास को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए भाजपा सरकार के साढ़े 3 साल के कार्यकाल में ग्रामीणों को उपलब्ध सुविधाओं का लेखा जोखा भी रखा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है और समाज के अंतिम व्यक्ति को सरकार की योजना का लाभ मिले इसके लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का अब तक कार्यकाल जनसेवा को समर्पित रहा है। विधायक ने कहा कि आज गांवों में चल रहे विकास कार्य व सरकार की ओर से क्रियांवित योजनाएं किसी व्यक्ति विशेष या क्षेत्र विशेष तक सीमित नहीं है बल्कि हर आमजन की सुविधा को ध्यान में रखा जा रहा है। विकास कार्यों को लेकर कोई भेदभाव नहीं हो रहा।

विधायक कौशिक ने बताया कि हलके के गांव बामनौली, लडरावन, कानोंदा के साथ आसोदा सिवान व कसार को छोटूराम ग्राम उदय योजना में शामिल किया गया है और आबादी के हिसाब से बड़े गांव मांडोठी को महाग्राम योजना में शामिल करते हुए विकास का खाका तैयार किया गया है। अन्य गांवों में भी ग्राम पंचायत की मांग के अनुरुप विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

अपने 6 दिवसीय दौरे के दौरान हलके के गांवों से मिले मांग पत्रों को वे विभागीय स्तर के साथ-साथ बड़ी विकास परियोजनाओं के संदर्भ में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से मुलाकात कर योजनाओं को क्रियांवित करवाएंगे। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहा ग्राम स्वराज अभियान राष्ट्रीय ग्रामीण विकास का बेहतर प्रारूप है।

इस अवसर पर भाजपा नेता महेश कुमार, राजपाल शर्मा, कैप्टन राम सिंह दलाल, कैप्टन बलवान खत्री, ब्लाक समिति चेयरपर्सन प्रतिनिधि युद्धवीर भारद्वाज, कृष्ण चंद्र, सुरेंद्र भारद्वाज, सरपंच परनाला सत्यनारायण, सरपंच कानौंदा अशोक, खैरपुर सरपंच अर्जुन, रोशनलाल कुलासी, माइकल बामनौली, बिजेंद्र लूखड़ सहित ग्राम पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे।

Related post

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…

Leave a Reply