- April 13, 2018
समाधान पर सम्मान–
फिरोजाबाद (विकासपालिवाल)—- श्रम विभाग में कार्यरत सुनील सक्सेना अपने समाजसेवा , संगीत प्रेम और विज्ञानं में नए नए प्रयोगो के कारण पूरे ज़िले में प्रिय हैं।
इस बार उन्होंने अपने नए काम से ज़िले के सभी अधिकारियों का भी दिल जीत लिया, जिला मुख्यालय दबरई पर एक घंटाघर बना हुआ है जो कई वर्षो से ख़राब पड़ा था।
इस प्रकार के घंटाघर की मशीन कलकत्ता में ही बनती है और काफी महँगी होती है। कलकत्ता के इंजिनियर से बात करने पर उनके द्वारा लगभग 2 लाख रूपये के अलावा आने जाने का खर्चा व रिपेयरिंग के खर्चा सहित लगभग 3 लाख रुपया कुल खर्च का अनुमान बताया गया।
सरकारी किसी मद में घंटा घर को सही कराने के लिए पैसा न होने से नहीं बनवाया जा सका।
श्री सक्सेना ने दुनिया की सबसे बड़ी दीवार घडी का रिकार्ड बनाया था, ये पता होने पर उनको घंटाघर सही करने की जिम्मेदारी प्रशासनिक महकमे द्वारा दी गई। उन्होंने अपने एक साथी राहुल सोनी के साथ काम शुरू किया और कुछ ही दिन में घंटाघर को दुरुस्त कर दिया।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा व एसएसपी डा.मनोज कुमार ने सुनील और राहुल को प्रशस्ति पत्र और 11 हज़ार का चैक देकर सम्मानित कित।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी उदयसिंह,डिप्टी कलक्टर अरुण कुमार राय,एस डी एम सदर संगम लाल व सहायक श्रमायुक्त राजीव कुमार सिंह भी मौजूद रहे ।