- April 13, 2018
सेक्टरों की बदहाल सड़कों के लिये 14 करोड़ : विधायक
बहादुरगढ़ (पार्टी सूत्र)—— विधायक नरेश कौशिक ने बहादुरगढ़ शहर के सात सैक्टरों में पुरानी सड़कों के सुधारीकरण कार्य के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा स्पेशल रिपेयर की मंजूरी दिए जाने पर उनका तथा शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ में 7 सेक्टरों के लिए 14 करोड़ रूपए जर्जर सड़क के सुधार पर खर्च किए जाएंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश के 20 शहरों के 163 सेक्टरों की विभिन्न सडकों के स्पेशल रिपेयर के लिए 265 करोड़ रूपए की राशि मंजूर की है और जल्द ही विभागीय टेंडर प्रक्रिया होने के बाद इस सड़कों की स्पेशल रिपेयर कराकर लोगों को राहत पहुंचाई जाएगी।
विधायक कौशिक ने रेस्ट हाऊस परिसर में हलके के लोगों से रूबरू होते हुए कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से शहरी स्थानीय निकाय विभाग को स्थानांतरित हुए शहर के सात सेक्टरों में बदहाल सड़कों को दुरूस्त करने की जो स्वीकृति प्रदान की गई है वह सैक्टरवासियों के लिए लाभप्रद कदम है।
मुख्यमंत्री द्वारा उनकी मांग को प्राथमिकता से रखते हुए सड़कों के सुधारीकरण के लिए स्पेशल रिपेयर का फंड मंजूर किया है।
उन्होंने बताया कि सैक्टर 6 में भी सड़कों का नवीनीकरण कार्य चल रहा है। हलके के लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए वे पूरी तरह से सजग हैं और जन- भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उनकी मांगे पूरी कराने के लिए वे निरंतर प्रयासरत रहते हैं।
उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी पंचायती राज विभाग के माध्यम से ग्रामीणों को सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।