• April 13, 2018

परिवर्तन योजना से विकासात्मक बदलाव : जोवल

परिवर्तन योजना से विकासात्मक बदलाव : जोवल

बहादुरगढ़—— हरियाणा सरकार की ओर से शुरू की गई परिवर्तन योजना-स्वच्छता एवं प्रदूषण मुक्त पहल के तहत आमजन को लाभांवित करने की महत्वकांक्षी योजना है, जिसका प्रभावी ढंग से क्रियांवयन करवाने की जिम्मेवारी अधिकारियों की है। ऐसे में विभागीय अधिकारी पूरी गंभीरता से विकासोन्मुखी पहलुओं के तहत कार्य करें।

एएसपी लोंकेंद्र सिंह, एडीसी सुशील सारवान, एसडीएम बहादुरगढ़ जगनिवास, डीडीपीओ विशाल कुमार, डीआरओ मनबीर सांगवान सहित अन्य सभी विभागों के विभागाध्यक्ष
एएसपी लोंकेंद्र सिंह, एडीसी सुशील सारवान, एसडीएम बहादुरगढ़ जगनिवास, डीडीपीओ विशाल कुमार, डीआरओ मनबीर सांगवान सहित अन्य सभी विभागों के विभागाध्यक्ष
यह बात हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस)आर.आर.जोवल ने कही। वे गोरैया पर्यटन केंद्र में परिवर्तन योजना को बेहतर स्वरूप के साथ आमजन को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य सामने रखते हुए विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। एसीएस के बैठक में पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त सोनल गोयल व एसएसपी बी.सतीश बालन ने स्वागत किया।

उपायुक्त गोयल ने कहा कि झज्जर जिला परिवर्तन योजना को फलीभूत करने में पूरी संजीदगी दिखाएगा और एसीएस श्री जोवल के नेतृत्व में जिले के चयनित खंडों में योजनाबद्ध तरीके से परिवर्तन लाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि परिवर्तन योजना को सही ढंग से लागू करते हुए सरकार की ओर से अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारियों को प्रदत्त किए गए खंडों की किस्मत बदलने के लिए जिम्मेदारी सौंपी है। विभागों में चल रही विभिन्न योजनाओं को गति प्रदान करने के लिए नियुक्त किए गए अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी योजना के नोडल अधिकारी हैं और उस खंड के विकास का प्रारूप तैयार करने की सभी विभागों की सांझी जिम्मेवारी के साथ टीम लीडर की भूमिका में एसीएस नजर आएंगे।

बैठक में एसीएस श्री जोवल ने अधिकारियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात में मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान चलाई गई परिवर्तन योजना को हरियाणा सरकार भी अनुसरण कर रही है और शहरी व ग्रामीण विकास का जो सकारात्मक स्वरूप सरकार ने सोचा है उसे इस योजना के माध्यम से धरातल पर लागू किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार प्रदेश के विकास के मामले में करीब 46 खंडों को परिवर्तन योजना में स्थान दिया गया है जिसमें से झज्जर जिले के बहादुरगढ़ खंड सहित बेरी व बादली खंड को भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि आमजन से जुड़ी सुविधाओं व सेवाओं को मद्देनजर रखते हुए विभागीय अधिकारी कार्य करेंगे और उनके द्वारा किए गए कार्यों का पूर्णतया मूल्यांकन भी होगा ताकि विभागीय स्तर पर विकासात्मक परिवर्तन सामने आ सके। इस योजना में किसी भी रूप से विभागीय अधिकारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि वे परिवर्तन योजना में सक्रिय भूमिका निभाने वाले विभागीय अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य करते हुए प्रदेश के विकास में अपना अतुलनीय योगदान दें। उन्होंने अधिकारियों को विकास के फोकस के साथ आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया और कहा कि विकासात्मक सुधार के साथ सभी कार्य करें और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा जनहित की सोच के लिए चलाई गई इस योजना को सफल बनाएं।

उन्होंने कृषि, बिजली, नगरपरिषद, पंचायती राज, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, लोक निर्माण सहित अन्य विभागाध्यक्षों के साथ परिवर्तन योजना पर चर्चा की और योजना के सफलतम रूप के साथ पूरा करने के मद्देनजर सुझाव भी लिए।

उपायुक्त सोनल गोयल ने बैठक में जिला प्रशासन की ओर से परिवर्तन योजना के तहत की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने एसीएस को विश्वास दिलाया कि वे इस महत्वाकांक्षी योजना को साकार करने में पूरी तरह से सजग हैं और जिले के विभागीय अधिकारियों की टीम संयुक्त रूप से विकासात्मक परिवर्तन लाने में आगे रहेगी।

विधायक के साथ एसीएस ने की समीक्षात्मक बैठक :

अधिकारियों की बैठक के उपरांत विधायक नरेश कौशिक व एसीएस आर.आर.जोवल ने बहादुरगढ़ क्षेत्र की विकासात्मक योजनाओं पर समीक्षात्मक बैठक की। विधायक कौशिक ने हलके के विकास से जुड़े विभिन्न पहलुओं को एसीएस जोवल के साथ सांझा किया और कहा कि सरकार की ओर से योजनाओं को लागू करने में पूरी सक्रियता है ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक को योजना का लाभ मिल सके।

विधायक कौशिक ने बातचीत के दौरान कहा कि विकास योजनाओं हेतु सरकार की ओर से धन की कमी नहीं रहने दी जा रही है और आधिकारिक स्तर पर योजना को क्रियांवित करने में सभी विभागीय अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन बेहतर तरीके से करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि आमजन के हितों को सर्वोपरि रखते हुए जनभावनाओं के अनुरूप प्रदेश सरकार काम कर रही है और बिना भेदभाव के समान विकास की विचारधारा को अपनाते हुए आधारभूत ढांचागत विकास कराया जा रहा है। सरकार अंत्योदय की भावना से काम कर रही है।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply