• April 11, 2018

डिस्कॉम के 13 अधीक्षण अभियन्ता सम्मानित

डिस्कॉम के 13 अधीक्षण अभियन्ता सम्मानित

जयपुर———– जयपुर डिस्कॉम के वरिष्ठ अधिकारियों की बुधवार को विद्युत भवन में आयोजित बैठक में वर्ष 2018-19 में लॉस में 5 प्रतिशत कमी करने के लक्ष्य के साथ ही उदय योजना के तहत डिस्कॉम के लॉस को 15 प्रतिशत से कम लाने के लिए किए जाने वाले कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में निदेशक तकनीकी, निदेशक वित्त, सचिव-प्रशासन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतर्कता, संभागीय मुख्य अभियन्ता एवं सभी सर्किलों के अधीक्षण अभियन्ता उपस्थित रहे।

जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक श्री आर.जी.गुप्ता ने कहा कि आज की मिटिंग चालू वर्ष के लिए एजेण्डा निर्धारित करने के लिए आयोजित की गई है ताकि किए जाने विभिन्न कार्यों को बिना व्यवधान के सरलता से पूर्ण किया जा सके।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी टीम भावना से मिलकर कार्य करें, ताकि निगम द्वारा चालू वित्त वर्ष में 5 प्रतिशत लॉस कम करने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके और निगम को लाभ की स्थिति में लाया जा सकता हैं। इसके लिए नई व्यवस्था में सूचनाओं के नए फारमेट बना दिए गए हैं।

नए सिस्टम केा धौलपुर सर्किल में लागू करने के उपरान्त उपभोक्ताओं की शिकायतें लगभग समाप्त हो गई है और इसी तरह इस सिस्टम को डिस्कॉम के सभी सर्किलों में लागू किया जाएगा और 31 मई तक सभी उपखण्डों में एफआरटी व हेल्प उेस्क की सुविधा प्रदान कर दी जाएगी, जिससे उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित निस्तारण हो सकेगा।

आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी लम्बित वीसीआर का निस्तारण 30 अप्रेल तक कर दिया जाए और आगे से निश्चित किया जाए कि काई भी वीसीआर लम्बित नही रहे। इसके साथ ही हाई लॉस फीडरों पर पेट्रोलिगं की जाए। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि खराब मीटरों को बदलने के कार्यों को गम्भीरता से ले और इस तरह की व्यवस्था की जाए कि 2 माह से अधिक मीटर खराब नही रहे।

बैठक में दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत घरेलू कनेक्शन जारी करने, कृषि कनेक्शन जारी करने, फीडर इम्पू्रवमेन्ट कार्य सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

उत्कृृष्ट कार्यों के लिए 13 अधीक्षण अभियन्ता सम्मानित

बैठक में प्रबन्ध निदेशक श्री आर.जी.गुप्ता द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 में सर्वाधिक लॉस कम करने, राजस्व वसूली करने, घरेलू कनेक्शन जारी करने, ट्रांसफार्मर जलने की दर कम करने सहित अन्य उत्कृृष्ठ कार्यों के लिए निगम के 13 अधीक्षण अभियन्ताओं को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।

श्री बी.एस.मीणा, श्री नरेश सक्सेना, श्री डी.सी.अग्रवाल, श्री बी.एल.जाट, श्री जी.एस.बैरवा, श्री डी.के.गुप्ता, श्री मूलचन्द, श्री वी.डी.बंसल, श्री जे.एल.मीणा, श्री अनिल गुप्ता, श्री आर.ए.शर्मा, श्री एस.पी.गुप्ता व श्री राजीव चौधरी को सम्मानित किया गया।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply