खाद-बीज की अग्रिम उठाव के लिए किसानों से अपील

खाद-बीज की अग्रिम उठाव के लिए किसानों से अपील

दुर्ग————खरीफ वर्ष-2018 में सहकारी समितियों के माध्यम से कृषकों को खाद एवं बीज का वितरण करने हेतु तैयारियां पूरी कर ली गई है।

कलेक्टर श्री उमेश कुमार अग्रवाल ने जिले के किसानों को अभी से खाद और बीज का अग्रिम उठाव करने की अपील किया है। वर्षा आगमन एवं मौसमी समय में उठाव करने से होने वाली परेशानी व अव्यवस्था से बचने के लिए अभी से अग्रिम उठाव करने की अपील किया गया है।

कृषकों को आसान एवं सतत् रूप से रासायनिक खाद एवं प्रमाणित बीज उपलब्ध हो सके, इस हेतु सहकारी साख समितियों में पर्याप्त मात्रा में गोदामों में रासायनिक खाद यूरिया, डीएपी, सुपरफास्फेट, पोटाश, एनपीके एवं धान के प्रमाणित बीज भण्डारित कर लिए गए हैं।

कृषकों से अपील किया गया है कि वे क्षेत्र की समिति में उपस्थित होकर अपने कृषि जोत के अनुरूप आवश्यकता अनुसार प्रमाणित बीज एवं रासायनिक खाद का अग्रिम उठाव कर सकते हैं। प्रमाणित बीज एवं रासायनिक खाद का उपयोग कर कृषि उत्पादन लेने और आय में वृद्धि करने का सलाह दिया गया है।

कृषक, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं दुर्ग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग, सेवा सहकारी समिति दुर्ग से संपर्क कर अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

31 मई 2018 के पूर्व उठाव करने पर ब्याज में दी जाएगी छूट

छत्तीसगढ़ शासन की अभिनव योजनाओं के अंतर्गत समितियों से समस्त प्रकार के रासायनिक उर्वरक का उठाव 31 मई 2018 के पूर्व करने पर समितियों के सदस्यों को उठाए गए खाद की राशि पर ब्याज में छूट दी जाएगी। अग्रिम खाद भण्डारण योजना अंतर्गत वर्षा प्रारंभ होते ही समस्त कृषक गोदाम प्रांगण रासायनिक खाद प्राप्त करने एकत्रित होते हैं। जिससे एक साथ सभी किसानों को खाद प्राप्त करने में कठिनाई होती है। छत्तीसगढ़ शासन की अग्रिम खाद उठाव योजना का लाभ लेते हुए अग्रिम उठाव कर परेशानियों से बच सकते हैं।

माइक्रो एटीएम के माध्यम से जमा एवं आहरण करने की निःशुल्क सुविधा
किसानों को बैंक शाखा मंे संचालित बचत खाता एवं अल्प अवधि कृषि ऋण पर जमा एवं आहरण की सुविधा अब सीधे माइक्रो एटीएम के माध्यम से निःशुल्क करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

सेवा सहकारी समितियों में माइक्रो एटीएम के माध्यम से 10 हजार रूपए प्रतिदिन प्रति कार्ड जमा कर सकते हैं। प्रतिदिन 5 हजार रूपए प्रति कार्ड आहरण कर सकते हैं। इसके साथ ही माइक्रो एटीएम में मिनी स्टेटमेंट, बैलेंस इन्क्वायरी की सुविधा दी गई है। माइक्रो एटीएम संचालन हेतु जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के द्वारा एजेंट अधिकृत किया गया हैं। रू-पे किसान कार्ड प्राप्त करने के लिए सहकारी समिति से संपर्क कर सकते हैं।

0 से 37 पैसे आनावरी किसानों को ब्याज ऋण में छूट

खरीफ वर्ष 2017 में सहकारी समिति के द्वारा किसानों को अल्पकालीन ऋण प्रदाय किया गया है। जिले में सूखाग्रस्त होने पर शासन द्वारा 0 से 37 पैसे आनावरी किसानों को कृषि ऋण में छूट दिया गया है। ऐसे ऋणी कृषक 3 साल में अपना कृषि ऋण जमा करेंगे।

ऐसे किसानों की संख्या जिले में 8 हजार 176 है। इसी तरह 38 से 50 पैसे आनावरी वाले 15 हजार 825 किसानों को एक साल के लिए ऋण जमा करने की सुविधा दी गई है।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply