• April 8, 2018

खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए सभी जिलों में शिविर – मुख्यमंत्री

खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए सभी जिलों में शिविर – मुख्यमंत्री

जयपुर———मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए जरूरी है कि उन्हें सरकार की ओर से दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि एवं अन्य संसाधनों का वितरण समय पर हो। इसके लिए उन्होंने जिला स्तर पर विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं।

शनिवार को सीकर जिले के खण्डेला विधानसभा क्षेत्र के संतोषपुरा गांव में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान श्रीमती राजे ने अतिरिक्त मुख्य सचिव खेल श्री जेसी महान्ति को निर्देश दिए कि जल्द ही जिलावार शिविर आयोजित कर खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जाए तथा खिलाड़ियों को आ रही समस्याओं का निराकरण भी किया जाए। उन्होंने खेल मैदानों से अतिक्रमण हटाकर वहां आवश्यक सुविधाएं विकसित करने के निर्देश दिए।

खण्डेला एसडीओ दो दिन रींगस में कैंप कोर्ट लगाएंगे

मुख्यमंत्री को लोगों ने राजस्व मामलों की सुनवाई में हो रही परेशानी का जिक्र किया तो मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर को निर्देश दिए कि उपखण्ड अधिकारी खण्डेला सप्ताह में दो दिन रींगस में कैम्प कर राजस्व मामलों की सुनवाई करें।

रींगस ट्रोमा सेन्टर का शिलान्यास 15 अप्रैल को

जनसंवाद के दौरान स्थानीय लोगों ने रींगस में ट्रोमा सेन्टर के निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया। इस पर श्रीमती राजे ने 15 अप्रैल को ट्रोमा सेन्टर का शिलान्यास करने के निर्देश दिए।

दादिया रामपुर से बधाल तक बनेगी सड़क

श्रीमती राजे ने दादिया रामपुर से बधाल तक सड़क निर्माण के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।

भैरास से पन्यावास सड़क निर्माण के लिए ली जाएंगी क्लियरेंस

उन्होंने भैरास से पन्यावास तक वन क्षेत्र से गुजरने वाली सड़क के निर्माण के लिए वन विभाग से स्वीकृति की प्रक्रिया लेने के भी निर्देश दिए, ताकि इस सड़क के निर्माण के लिए वन विभाग से क्लियरेंस मिल सकें और इसका निर्माण शीघ्र शुरू हो सके।

पेयजल परियोजना शीघ्र पूरी करें

मुख्यमंत्री ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से कहा कि रींगस में 5 करोड़ रूपए की पेयजल परियोजना को शीघ्र पूरा करें। इस परियोजना के तहत दो ट्यूबवैल, दो ऑवर हैड पानी की टंकी और 25 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाने का प्रस्ताव है। उन्होंने कहा कि पेयजल पाइपलाइनों में हो रहे लीकेज को जल्द से जल्द दूर किया जाए ताकि पानी की बर्बादी न हो। इसके लिए जरूरी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

अस्पताल से अतिक्रमण हटाएं

श्रीमती राजे ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कांवट में अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पटवारी का बास गांव में चारागाह भूमि पर बने मकानों के एवज में सिवायचक भूमि से चारागाह भूमि का डायवर्जन करने के प्रस्ताव तैयार करने को कहा।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply