• April 8, 2018

समर्पित सार्थक पहल- अत्याधुनिक ई-दिशा केंद्र : विधायक

समर्पित सार्थक पहल- अत्याधुनिक ई-दिशा केंद्र : विधायक

बहादुरगढ़————- उपमंडल स्तर पर अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित विश्वस्तरीय सरल केंद्र (ई-दिशा) सिंगल विंडो सिस्टम सैटअप की शुरूआत रविवार को झज्जर जिले के बहादुरगढ़ उपमंडल में हुई।
1
उपमंडल स्तर पर अत्याधुनिक ई दिशा केंद्र का शिलान्यास विधायक नरेश कौशिक द्वारा एसडीएम जगनिवास की मौजूदगी में लघु सचिवालय परिसर में किया गया।

विधायक नरेश कौशिक ने आधुनिक ई दिशा केंद्र के निर्माण कार्य के शुभारंभ अवसर पर उपमंडल प्रशासन के साथ ही उपमंडल के लोगों को भी बधाई देते हुए कहा कि जनभावनाओं को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने जो यह सराहनीय कदम उठाया है वह निश्चित तौर पर नागरिक सेवाओं में अहम है।

उन्होंने बताया कि करीब 60 लाख रूपए की लागत से बनने वाले इस अत्याधुनिक ई दिशा केंद्र में नागरिकों की सेवाओं का विस्तारीकरण करते हुए एक छत के नीचे ही विभागीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

बहादुरगढ़ लघु सचिवालय परिसर में एक माह के अंतराल में ही लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग)के माध्यम से बनने वाले ई दिशा केंद्र में 13 काऊंटर बनाए जाएंगे और टोकन विंडो के साथ ही हेल्प डेस्क भी स्थापित होगा। यह केंद्र पूर्णतया वातानुकूलित रहेगा।

एसडीएम जगनिवास ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर आमजन को बेहतर नागरिक सेवाएं प्रदान करने में पूरी सजगता बरती जा रही है। इस परियोजना के क्रियांवयन के साथ ही नागरिकों को एक छत के नीचे पूरी पारदर्शिता के साथ टोकन सिस्टम से सेवाएं प्रदान करते हुए लाभांवित किया जाएगा।

लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग) के कार्यकारी अभियंता के.एस.पठानिया ने बताया कि उनके विभाग के माध्यम से अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण सरल ई दिशा केंद्र बनाए जा रहे हैं और लोगों की सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए हर पहलु को सामने रख निर्माण कार्य कराया जाएगा।

इस मौके पर लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग)कार्यकारी अभियंता के.एस.पठानिया, एसडीओ वी.के.शर्मा, जेई अरूण खुराना, निगरानी समिति अध्यख महेश कुमार, राजपाल शर्मा, कैप्टन राम सिंह दलाल, कैप्टन बलवान खत्री, विशाल बराही, सुरेंद्र भारद्वाज, अशोक शर्मा, भारत विकास परिषद से प्रवीण शर्मा, सतीश शर्मा, सतीश घई, कृष्ण चंद व अनिल कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply