- April 4, 2018
सौर ऊर्जा चलित पनघटों से ग्रामीणों को राहत
जयपुर———- उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी की 10 अप्रेल तक जारी ग्राम्य सम्पर्क अभियान यात्रा से ग्राम्य महिलाएं प्रफुल्लित नज़र आ रही हैं।
उच्च शिक्षा मंत्री की पहल पर गांवों में पेयजल समस्या से ग्रस्त मोहल्लों-ढांणियों में रहने वाले लोगों के लिए पेयजल मुहैया कराने बड़ी संख्या में स्थापित किए गए सौर ऊर्जा चलित पनघटों की वजह से ग्रामीण महिलाओं को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है।
बुधवार को विभिन्न गांवों में ग्रामीण महिलाओं ने पेयजल की समस्या दूर करने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री का स्वागत अभिनंदन किया और उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन कामों की वजह से उन्हें अब पेयजल के लिए दूर नहीं जाना पड़ता और न ही कोई समस्या होती है।
इन ग्रामीण महिलाओं ने उच्च शिक्षा मंत्री को बताया कि गांवों-ढांणियों में सौर ऊर्जा चलित पनघट कारगर हैं और इससे ग्रामीणों को काफी राहत का अहसास हुआ है। ग्रामीण महिलाओं ने उच्च शिक्षा मंत्री से कहा कि इस योजना को ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक लागू किया जाना चाहिए।
उच्च शिक्षा मंत्री ने ग्रामीणों को क्षेत्र में संचालित सौर ऊर्जा चलित पनघटों के बारे में जानकारी दी और बताया कि जहां आवश्यकता होगी, वहाँ इस योजना को लागू किया जाएगा।
—