• April 4, 2018

मीजल्स रूबेला अभियान– अधिकारियों की फटाफट बैठक

मीजल्स रूबेला अभियान– अधिकारियों की फटाफट बैठक

बहादुरगढ़———- विश्व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से भारत को खसरा एवं रूबेला रोग से मुक्त करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की ओर से 25 अप्रैल से मीजल्स रूबेला अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत 9 माह से 15 साल तक की आयु के सभी बच्चों को मीजल्स रूबेला रोग निरोधक इंजेक्शन लगाए जाएंगे।
04.04.18 SDM Meeting
एसडीएम जगनिवास ने स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ मीजल्स रूबेला अभियान को लेकर तैयारियों की जानकारी देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एसडीएम जगनिवास ने बैठक में बताया कि खसरा व रूबेला बच्चों के लिए गंभीर रोग है, ऐसे में सरकार ने इस बीमारी की रोकथाम के लिए यह विशेष अभियान चलाते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में अहम कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि झज्जर जिले में उपायुक्त सोनल गोयल के मार्गदर्शन में अभियान की सफलता को लेकर पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है।

उन्होंने बताया कि मीजल्स रूबेला अभियान के लिए विशेष कार्य योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग की सभी टीम यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में सभी बच्चों को मीजल्स रूबेला का इंजेक्शन लगाया जाए। अभियान में शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, नगर परिषद, श्रम तथा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का भी सहयोग रहेगा। सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ काम करें।

उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ ही सामाजिक संस्थाएं भी सहयोगी की भूमिका अदा करें। उन्होंने बहादुरगढ़ शहर के स्लम एरिया के लिए भी विशेष एक्शन प्लान बनाने की बात कही। एसडीएम ने स्कूल में नए शैक्षणिक सत्र के लिए होने वाले दाखिले के समय भी अभिभावकों व बच्चों को मीजल्स रूबेला के बारे में जागरूककरने का आह्वान किया।

उन्होंने बताया कि सरकारी व निजी विद्यालयों के साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी वैक्सीनेशन किया जाएगा। बैठक उपरांत मीजल्स रूबेला अभियान को दर्शाता जागरूकता क्लेंडर भी आमजन के लिए जारी किया गया।

इस अवसर पर एसएमओ डा.जयमाला, डा.गगन जैन, डा.योगेंद्र, डा.उमेश शर्मा, डा.ज्योति मलिक, सीडीपीओ बबीता सहित अन्य संबंधित सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply