कृषि विभाग एवं बीमा कम्पनियों के अधिकारियों के साथ समीक्षा

कृषि विभाग एवं बीमा कम्पनियों के अधिकारियों के साथ समीक्षा

लखनऊः (सू० वि०)——- उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से अधिकाधिक किसानों को लाभान्वित किया जाय तथा व्यावहारिक तरीके से किसानों को योजना का लाभ पहुँचाया जाय।

श्री शाही विधान भवन स्थित कार्यालय कक्ष में कृषि विभाग एवं बीमा कम्पनियों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बीमा कम्पनियों के अधिकारियों के द्वारा कृषकों के उनकी देय क्षतिपूर्ति समय से नहीं की जाती है, तो उन्हें ब्लैक लिस्टेड किया जायेगा।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत सभी पात्र ऋणी कृषकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाय तथा गैर ऋणी कृषकों की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने की रणनीति तैयार की जाय।

कृषि मंत्री ने बीमा कम्पनियों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला मुख्यालय, ब्लाक तथा तहसील कार्यालयों पर फसल बीमा योजना से सम्बन्धित होर्डिंग लगाकर प्रचार-प्रसार किया जाय तथा बैंक कार्यालयों पर वाल राइटिंग,पम्पलेट के माध्यम से योजना का प्रचार-प्रसार किया जाय। किसानों को जागरूक करने के लिए शिविर लगाये जायं ताकि अधिक से अधिक किसान लाभान्वित हो सकें। श्री शाही ने सरकारी पोर्टल को प्रभावी रूप से संचालित कर कृषकों को योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रमुख सचिव कृषि अमित मोहन प्रसाद, कृषि निदेशक श्री सोराज सिंह सहित बीमा कम्पनियों के अधिकारी उपस्थित थे।

सम्पर्क सूत्रः-

सम्पादक-चन्द्र शेखर यादव
फोन नम्बर क्पतमबज : 0522 2239023
ई0पी0बी0एक्स0: 0522 2239132 33 34 35
एक्सटेंशन: 223 224 225
फैक्स नं0: 0522 2237230 0522 2239586

Related post

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…

Leave a Reply