• April 2, 2018

गेंहू की न्यूनतम समर्थन मूल्य 1735 रुपए प्रति क्विंटल

गेंहू की न्यूनतम समर्थन मूल्य 1735 रुपए प्रति क्विंटल

150 रुपए बोनस के साथ चना 4400 रुपए, जौ का 1410 रुपए प्रति क्विंटल एमएसपी

झज्जर (जनसंपर्क विभाग)——— उपायुक्त सोनल गोयल ने कहा कि झज्जर जिला में वर्तमान रबी सीजन के दौरान गेंहू, जौ, चना आदि फसलों की सरकारी खरीद पहली अप्रैल को आरंभ होगी।
वर्तमान सीजन के दौरान गेंहू का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1735 रुपए, जौ 1410 रुपए तथा 150 रुपए बोनस के साथ चना के लिए 4400 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।

श्रीमती सोनल गोयल ने खरीद केंद्रों की जानकारी देते हुए बताया कि गांव आसौदा, बहादुरगढ़, बेरी, छारा, झज्जर, दूबलधन माजरा, मातनहेल व ढाकला में सरकारी खरीद की जाएगी। सरकारी खरीद के लिए खाद्य विभाग, हैफेड, एफसीआई तथा एचडब्ल्यूसी एजेंसियों को अधिकृत किया गया है।

उपायुक्त ने कहा कि मण्डी में किसान अपनी उपज को अच्छी तरह सुखा कर लाए।

उन्होंने सचिव मार्केट कमेटी व आढ़ती प्रतिनिधियों को को मण्डी में किसानों द्वारा लाए गए गेंहू की अलग-अलग ढेरी लगवाकर झरने से सफाई कराने के उपरांत खरीद एजेंसी के प्रतिनिधि से खरीद करवाना सुनिश्चित कराएं।

उपायुक्त ने बताया कि सरकारी खरीद केंद्रों पर उपज लेकर आने वाले किसनों की सुविधाओं को पूरा कराने के लिए निर्देश दिए जा चुके है। खरीद पर प्रशासनिक स्तर से भी निगरानी रखी जाएगी। साथ ही जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

कंट्रोल रूम का नंबर 01251-252516 है। जिला में किसान को या आढ़ती को किसी प्रकार की कठिनाई आए तो वह कंट्रोल रूम पर अपनी सूचना दे सकता है।

कंट्रोल रूम में प्रतिदिन खरीद केंद्रों पर होने वाली खरीद की रिपोर्ट भी तैयार की जाएगी।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply