नवनिर्मित 04 ट्रामा सेन्टर के संचालन हेतु लगभग 14.21 करोड़ रूपये

नवनिर्मित 04 ट्रामा सेन्टर के संचालन हेतु लगभग 14.21 करोड़ रूपये

लखनऊ—(नवसंचार सूत्र)——प्रदेश सरकार ने जिला चिकित्सालयों, फैजाबाद, जालौन (उरई),बस्ती एवं इटावा के नवनिर्मित ट्रामा सेन्टरों पर सी.टी.स्कैन मशीन के क्रय हेतु प्रति सी.टी. स्कैन मशीन हेतु 3,55,44,975 रूपये की दर से कुल 14,21,79,901 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति के सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में 7,99,27,566.76 रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में आवश्यक आदेश निर्गत कर दिये गये हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार सी.टी. स्कैन मशीन को रखने हेतु पर्याप्त स्थान तथा संचालन के लिये कुशल मानव संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने हेतु महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं को निर्देश दिये गये हैं, जिससे आम-जन को इस सुविधा का समय से लाभ मिल सके।

यह भी निर्देश दिये गये हैं कि मितव्ययिता की दृष्टि से व्यापक प्रचार-प्रसार के उपरान्त न्यूनतम दर पर उपकरण क्रय किये जायें, जिसकी गुणवत्ता का सम्पूर्ण दायित्व क्रय करने वाले अधिकारी का होगा।

प्रदेश सरकार आम-जन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निरन्तर प्रयासरत् है एवं सरकार की मंशा है कि अंतिम पंक्ति के आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति को समुचित चिकित्सा सुविधा सुलभ हो सके।

सम्पर्क सूत्रः-
सूचना अधिकारी-दिनेश कुमार/अमित शुक्ला
फोन नम्बर : 0522 2239023

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply