- March 27, 2018
नवनियुक्त 225 चिकित्सा अधिकारी
लखनऊ (नवसंचार सूत्र)——– प्रदेश सरकार ने प्रान्तीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के अन्तर्गत लोक सेवा आयोग, इलाहाबाद के माध्यम से चयनित 225 चिकित्सा अधिकारियों को 02 वर्ष की परिवीक्षा पर रखते हुये अलग-अलग जनपदों में तैनाती प्रदान की दी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में आवश्यक आदेश जारी कर दिये गये हैं।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार समस्त
नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व उन्हें मण्डलीय चिकित्सा परिषद से स्वास्थ्य परीक्षण कराना होगा। यह भी निर्देश दिये गये हैं कि समस्त चिकित्सा अधिकारियों को प्रत्येक दशा में 27 अप्रैल, 2018 तक अपने तैनाती जनपद में कार्यभार ग्रहण करना होगा।
शासनादेश के अनुसार नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारियों को कार्यभार ग्रहण करते समय चरित्र प्रमाण पत्र (दो प्रतियों में), मेडिकल काउंसिल द्वारा प्रदत्त रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र (दो प्रतियों में), ओथ एलीजियन्स प्रमाण पत्र, गोपनीयता प्रमाण पत्र, चल-अचल सम्पत्ति प्रमाण पत्र, मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रदत्त स्वस्थ्यता प्रमाण पत्र आदि अभिलेख सम्बन्धित मुख्य चिकित्सा अधिकारी/मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत करने होंगे।
सम्पर्क सूत्रः-
सूचना अधिकारी-दिनेश कुमार/अमित शुक्ला
फोन नम्बर : 0522 2239023