- March 26, 2018
यूएनडीपी के सहयोग से महिलाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण
झज्जर (जनसंपर्क विभाग)—— उपायुक्त सोनल गोयल ने कहा कि झज्जर जिले की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने और उन्हें सामाजिक व आर्थिक रूप से समृद्ध करने के उद्देश्य से यूएनडीपी के माध्यम से दिशा प्रोजेकट के तहत विकासात्मक परियोजनाओं को क्रियांवित किया जा रहा है।
यूएनडीपी के अंतर्गत झज्जर जिले में शुरू किए जा रहे दिशा प्रोजेक्ट में महिलाओं व बेटियों को जागरूक करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की सार्थक पहल हुई है।
उपायुक्त गोयल सोमवार को झज्जर कांफ्रेंस हाल में यूएनडीपी के इंडिया हैड (कौशल विकास)क्लेमोन सॉवे व राज्य परियोजना अधिकारी कांता सिंह व अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए महिलाओं की स्थिति एवं उनके सामाजिक व आर्थिक विकासात्मक पहलुओं पर चर्चा कर रही थी।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की महिलाओं की देश के विकास में अहम भूमिका है और खेतीबाड़ी का भी अधिकतर कार्य महिलाओं द्वारा किया जा रहा है। ऐसे में महिलाओं को तकनीकी तौर पर सक्षम बनाने से देश की उपज की बढोत्तरी के साथ ही किसानों की आय में भी वृद्धि होना स्वाभाविक है।
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ———- गठित स्वयं सहायता समूहों की सदस्या सामाजिक एवं आर्थिक विकास की दिशा में सराहनीय कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि उक्त महिलाओं को स्थाई आजीविका उपलब्ध करवाने हेतु उन्हें इस कार्यक्रम के तहत कौशलवर्धन का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
साथ ही प्रधानमंत्री श्री मोदी मृदा योजना से जोड़कर ऋण उपलब्ध करवाकर उनके छोटे-छोटे उद्यम तैयार करके उनके परिवार की आय सॢजत करके गरीब लोगों की गरीबी कम करना सुनिश्चित करना होगा जोकि सरकार का मूल उद्देश्य भी है।
उन्होंने बताया कि सक्षम हरियाणा व प्रशिक्षु कार्यक्रम के तहत भी झज्जर जिले की बेटियों को स्वरोजगार के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है। आज जिले की पहचान लिंगानुपात में हुए अभूतपूर्व सुधार के चलते सराहनीय है और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय कार्यक्रम की अनुपालना में झज्जर जिले का लिंगानुपात शत-प्रतिशत तकपहुंचाने के लिए सफलतम कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यूएनडीपी व जिला प्रशासन महिला सशक्तिकरण की दिशा में आपसी समन्वय के साथ काम करेगा।
बैठक में उपायुक्त के समक्ष यूएनडीपी के इंडिया हैड क्लेमोन सॉवे व राज्य परियोजना अधिकारी कांता सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि यूएनडीपी, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषि विज्ञान केंद्र, कृषि व महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से झज्जर जिले में भारतीय कृषि रिसर्च संस्थान (आईएआरआई) के तत्वावधान में करीब 500 स्वयं सहायता समूहों की महिला किसानों को उत्तम बीज एवं जैविक खेती के संदर्भ में प्रशिक्षण दिया गया है और प्रशिक्षण के दौरान उत्तम बीज भी निशुल्क उपलब्ध कराया गया है।
बीडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण————— उपायुक्त सोनल गोयल ने सोमवार को मातनहेल क्षेत्र का दौरा करते हुए तहसील और बीडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने तहसील परिसर में क्षेत्र से जुडे पटवारियों,कानूनगो और सर्कल पटवारियों को राजस्व संबंधी रिकार्ड अपडेट करने के निर्देश दिए।
श्रीमती गोयल ने कहा कि सभी पटवारी तहसील के साथ-साथ फील्ड में जाकर जमीनी रिकार्ड को नियमित रूप से अपडेट करना सुनिश्चित करें,ताकि राजस्व संबंधी कार्य समय पर पूरे हो सकें।
उन्होंने पटवारियों से उनके कार्य क्षेत्र की जानकारी लेते हुए गांवों की आबादी,कृषि योग्य भूमि और अन्य ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुड़ी जानकारी ली।
श्रीमती गोयल ने तहसीलदार कार्यालय में एकल विंडो सिस्टम और रजिस्टे्रशन शाखा का भी निरीक्षण किया। तहसील परिसर में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल कुमार, नायब तहसीलदार जगबीर सिंह, बीडीपीओ मातनहेल प्रमेंद्र सिंह सहित पंचायती राज संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित थे।