वनांचल एवं गुल्लू हाईड्रो पावर प्लांटर का निरीक्षण

वनांचल एवं गुल्लू हाईड्रो पावर प्लांटर का निरीक्षण

जशपुरनगर (छत्तीसगढ)———–लोक सुराज अभियान के दौरान जशपुर जिले की समीक्षा में आए मुख्य सचिव श्री अजय सिंह ने जशपुर जिले के वन एवं गुल्लू हाईड्रो पावर प्लांट का अवलोकन किया।

उन्होंने इस दौरान जशपुर के प्राकृतिक सौन्दर्य को देख जशपुर की खुबसूरती की तारीफ करते हुए कहा कि यहां पर्यटन स्थान को बढ़ाने की अपार संभावनाएं है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् आवास निर्माण करा रहे विनोद राम का आवास देखा और उनसे कुछ प्रश्न भी किए।

मुख्य सचिव ने कहा कि जशपुर बहुत खुबसूरत है यहां पर यदि संपर्क, कनेक्टिविटी एवं ठहरने की सुविधाओं को बनाया जाए। जशपुर जिले की सुन्दरता और अधिक बढ़ जाएगी। लोग यहां आना पंसद करेंगें। उन्होंने कहा कि अधोसंरचना सुदृढ़ करने पर यहां पर्यटन की अपार संभानाएं होगी।

श्री सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभावित विनोद राम के बन रहे आवास को देखा और वह सीधे विनोद राम के आवास पहुंचे। उन्होंने विनोद से बातचील करते हुए पूछा कि आवास निर्माण के लिए किस्त समय पर मिला या नहीं। जिस पर विनोद राम ने कहा कि सर समय पर किस्त का मिल गया था।

उन्होंने विनोद के परिवार की जानकारी भी ली विनोद ने बताया कि घर में माता, पिता और बच्चा है। जिसकी त्बीयत अभी खराब है। मुख्य सचिव श्री सिंह ने विनोद से कहा कि ईलाज कैसा करा रहे हो पैसे है। विनोद सिंह ने तत्काल जवाब दिया और कहा कि शासन के द्वारा स्मार्ट कार्ड बनावाया हुं उससे पूरा ईलाज हो जा रहा है।

उसने बताया कि वह अभी बकरी शेड निर्माण योजना का भी लाभ लिया है और शेड निर्माण भी कर रहा है। श्री सिंह ने विनोद को शाबासी देते हुए कहा कि इसी तरह आगे बढ़ते रहो। विनोद ने श्री सिंह को धन्यवाद दिया।

उन्होंने यह भी की यदि सिचांई सुविधा को बेहत्तर तरीके से ग्रामीणों तक पहुंचाया जाए तो जशपुर जिला कृषि के क्षेत्र में भी कमाल कर सकता है। उन्होंने साथ मौजूद जिला पंचायत सीईओ श्री कुलदीप शर्मा एवं वनमण्डलाधिकारी श्री पंकज राजपूत से जिले में होने वाली वर्षा की जानकारी ली और कृषि के क्षेत्र में ध्यान देने कहा।

श्री सिंह ने कहा कि जशपुर जिले में टमाटर उत्पाद की उपलब्धता अधिक है। एफपीओ के द्वारा कृषि के क्षेत्र में अच्छा कार्य हो रहा है यहां और एफपीओ बढ़ाने की आवश्यकता है।

उन्होंने जशपुर जिले के रायटोली में स्थापित काजू प्रोसेसिंग की तारीफ भी की और कहा कि काजू प्रोसेंसिंग का विस्तारीकरण कर दिया जाए तो इस कार्य में संभावनाएं बढ़ जाएगी।

उन्होंने कहा कि जशपुर में मत्स्य पालन की अत्यधिक संभावनाओं को देखते हुए मत्स्य विभाग के द्वारा योजना की जानकारी लोगों तक पहुंचाकर उन्हें मत्स्य पालन से जोड़ने कहा।

निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री कुलदीप शर्मा, वनमण्डलाधिकारी श्री पंकज राजपूत एवं डीएमसी श्री शशिकान्त सिंह उपस्थित थे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply