निर्मल हिंडन अभियान— 872 ग्रामों के ग्राम प्रधानों की कार्यशाला

निर्मल  हिंडन  अभियान— 872  ग्रामों  के ग्राम  प्रधानों की  कार्यशाला

मेरठ (सू0वि0) ————— निर्मल हिंडन अभियान अपनी चरम सीमा में पहुंच चुका है। अभियान को गति देने के उददेश्य से हिंडन से जुड़ें सातों जनपदों के 872 ग्रामों के ग्राम प्रधानों की कार्यशाला कराकर उनका योगदान सुनिश्चित कराया जाएगा।

कार्याशाला का आयोजन आगामी 18 मार्च को प्रातः 10 से 02 बजे तक चौ0 चरण सिंह विवि के सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिलाधिकारी मरेठ को नोडल अधिकारी व सम्बंधित जनपदों के जिला पंचायत राज अधिकारियों को उनके जनपद का नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

आयुक्त कैम्प कार्यालय में निर्मल हिंडन अभियान की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त डा0 प्रभात कुमार ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि कार्यशाला के दौरान पांच विषयों (थीमों) जिसमें साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट, जैविक खेती, तालाबों का सौन्दर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार,जन जागरूकता अभियान व औद्योगिक अपशिष्ट प्रबंधन विषयों पर उदबोधन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी कराया जाएगा।

आयुक्त ने हिंडन, काली नदी व कृष्णा नदी से सम्बंधित सभी जिलों में दाई और बांयी और जिस जिस लम्बाई से वह नदी गुजर रही है उसके किनारे बसे ग्रामों में ग्राम समाज की भूमि पर या नदी पर हुए अतिक्रमण को चिन्हित करें ताकि अतिक्रमण मुक्त ठीक कराया जा सके।

उन्होेंने आगामी वर्षा ऋतु से पूर्व हिंडन से सम्बंधित सभी जिलो में 10-10 बड़े तालाबों के पुर्नस्थापन व निमार्ण का कार्य करने के लिए तालाबों का चिन्हीकरण करने के निर्देश दिये।

आयुक्त ने औद्योगिक प्रवाह पर नियंत्रण के सम्बंध में औद्योगिक इकाईयों द्वारा हिंडन व उसकी सहायक नदियो में जो एफलूऐट गिराया जा रहा है उसमें अगर प्रदूषण का स्तर मान्य स्तर से अधिक है तो ऐसी औद्योगिक इकाईयों के विरूद्ध कार्यवाही करें।

आयुक्त ने नगरीय अपशिष्ट व घरेलू कचरे के समाधान के सम्बंध में हिंडन व उसकी सहायक नदियों में गिर रहे 68 नालों का सर्वे कराकर नालों के पानी के कम्पोनेन्ट की जांच कराने के लिए निर्देशित किया।

आयुक्त ने कहा कि हिंडन नदी या उससे जुड़े नालों में कचरा डालने वालों पर राष्ट्रीय हरित अभिकरण के आदेशों के अनुक्रम में 20 हजार रूपये का अर्थदण्ड आरोपित किया जाए तथा यदि नगर पालिका आदि कचरा डालते है तो उनके विरूद्ध जिलाधिकारी या उपजिलाधिकारी दण्ड आरोपित करें।

आयुक्त ने हिंडन से जुडे ग्रामों में माॅडल क्रापिंग सिस्टम तैयार करने व कृषकों को जैविक खेती अपनाने केलिए प्रेरित करने के लिए कहा जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने बताया कि कार्यशाला में मंडलायुक्त सहारनुपर, हिंडन से सम्बंधित सातों जनपदों के जिलाधिकारी,पंचायत सैक्रेट्री,ग्राम प्रधान सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगें।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रसिद्ध रागिनी गायक ब्रहमपाल नागर को भी आमंत्रित किया जाने का विचार है। उन्होंने बताया कि इस दौरान हिंडन अभियान के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 355 किमी लम्बी हिडन जो कि सात जनपदों से होकर गुजरती है के किनारे करीब 312 औद्योगिक इकाईयां स्थापित हैं।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन मेरठ सत्य प्रकाश पटेल,उप-जिलाधिकारी मेरठ निशा अनंत, सेवानिवृत्त आईएफएस डीबी कपिल डीपीआरओ मेरठ आलोक शर्मा, नीर फाउडेशन के रमन त्यागी, एमएस जैन, सहित प्रदूषण व अन्य विभाग के अधिकारी, एनजीओ प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply