• March 8, 2018

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस—

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस—

झज्जर(जनसंपर्क विभाग)–अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में झज्जर जिले में चल रहे कार्यक्रमों की श्रंखला के दूसरे दिन शहर के संवाद भवन में महिला सशक्तिकरण के मद्देनजर जागरूकता सेमिनार का आयोजन हुआ।
1
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजस्थान के झुंझनू शहर से राष्ट्रीय पोषाहार मिशन के शुभारंभ के अवसर पर दिए जाने वाले संबोधन को भी लाइव देखा व सुना गया। जागरूकता कार्यक्रम के दूसरे दिन एसडीएम बहादुरगढ़ जगनिवास व डीडीपीओ विशाल कुमार ने भी महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रशासन की ओर से उठाए जा रहे कदमों पर विस्तार से जानकारी दी।

संवाद भवन में प्रात:कालीन सत्र में आयोजित सेमिनार में स्वास्थ्य विभाग की ओर से पीसीपीएनडीटी एक्ट पर प्रेजेेंटेशन दिया गया। पीएनडीटी एक्ट के नोडल अधिकारी एवं उप सिविल सर्जन डा.राकेश कुमार ने उपस्थित महिलाओं, सक्षम युवाओं, विद्यार्थियों, आशा वर्कर व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि यह जिले के लिए गौरव की बात है कि आज राष्ट्रपति भवन प्रांगण में जिले की उपायुक्त सोनल गोयल को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की टीम लीडर के तौर पर सम्मान मिल रहा है। उन्होंने कहा कि लिंगानुपात में सुधार लाने का श्रेय वे जिला उपायुक्त को देते हैं जिनके अथक प्रयास स्वरूप जिले का लिंगानुपात 920 से अधिक तक पहुंच गया है।

उन्होंने कहा कि उपायुक्त के कुशल मार्गदर्शन में झज्जर जिले में यूनिसेफ के सहयोग से लिंगानुपात को समाप्त करने के लिए जागृति कार्यक्रम भी शुरू किया गया है जिसके बेहतर परिणाम हमारे सामने आएंगे।

जागरूकता सेमीनार में महिला एवं बाल विकास विभाग की डब्लूसीडीपीओ सुनीता सभ्रवाल ने कहा कि झज्जर जिले के लिए यह बेहद गौरवमयी है कि जिले में बेटियों का गुलशन सजने लगा है। बेटियों की किलकारियां सुनने लगी हैं। कोख में बेटियों घृणित भू्रणहत्या का दाग अब बेदाग हो रहा है। उन्होंने कहा कि 2011 की जनगणना के बाद जन्म के समय बेटे-बेटियों में भेदभाव का जो आंकड़ा सामने आया था वह चिंताजनक था किंतु केंद्र व प्रदेश सरकार की संयुक्त प्रयासों से झज्जर जिले में लिंगानुपात में अभूतपूर्व परिवर्तन सामने आया है। आज जिले में 1000 लड़कों के पीछे जन्म लेने वाली लड़कियों की संख्या 920 तक पहुंच गई हैं।

तीन दिवसीय महिला जागरूकता कार्यक्रम : बहादुरगढ़ के एसडीएम जगनिवास ने जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर जिले में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को गरिमामयी ढंग से मनाया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन शुक्रवार, 9 मार्च को बहादुरगढ़ के राजकीय महिला महाविद्यालय प्रांगण में होगा।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं, सक्षम युवाओं, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, महिला पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर शुक्रवार को कालेज प्रांगण में रस्साकशी व मटका दौड़ गतिविधियों में भागीदार बनेंगी।

राजकीय महिला महाविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा महिला सशक्तिकरण व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश देते सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। बाल संरक्षण इकाई की ओर से डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी।

इस मौके पर डब्लूसीडीपीओ सुनिता सभ्रवाल, सुषमा विरमानी, बबीता मनचंदा, डिंपल, डा.सरिता गौरी सहित महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर, आशा वर्कर, सक्षम युवा, महिलाएं और बेटियां उपस्थित रहीं।
——————

Related post

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…
कितना सफल है गांवों में हर घर शौचालय का लक्ष्य ? सुहानी

कितना सफल है गांवों में हर घर शौचालय का लक्ष्य ? सुहानी

लुनकरणसर –(राजस्थान)——इस माह के शुरू में राष्ट्रीय स्तर के एक समाचारपत्र ने राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण…

Leave a Reply