जननी एक्सप्रेस एम्बूलेंस वरदान

जननी एक्सप्रेस एम्बूलेंस वरदान

जयपुर———- प्रदेश में संचालित एकीकृत एम्बुलेंस सेवा देने वाली जीवन वाहिनी सेवा के ‘104-जननी एक्सप्रेस‘ एम्बूलेंस गर्भवती महिलाओं, प्रसूताओं एवं धात्री माताओं के लिए वरदान साबित हुयी हैं।

इस सेवा के अंतर्गत वर्तमान में 586 जननी एम्बूलेंस द्वारा विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं, प्रसूताओं एवं शिशुओं को निःशुल्क परिवहन सेवा उपलब्ध करवायी जा रही है।

स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम श्री नवीन जैन ने बताया कि जननी एक्सप्रेस द्वारा गर्भवती महिलाओं, प्रसूताओं एवं 12 वर्ष तक की उम्र के शिशुओं को चिकित्सा संस्थान से घर अथवा घर से चिकित्सा संस्थान तक लाने-लेजाने एवं उच्च संस्थान में रेफर किये जाने की सेवा उपलब्ध करवाती है।

उन्होंने बताया कि जननी एक्सप्रेस सेवा को ‘104 टोल फ्री‘ सेवा से जोड़ने के प्रभावी परिणाम प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष इन 586 जननी एक्सपे्रस वाहनों द्वारा जनवरी 2018 तक 73 हजार 497 फेरे किये गये जबकि दिसम्बर 2016 तक इनकी संख्या कुल 36 हजार 514 फेरे प्रति माह ही थी। यह बढ़ोतरी औसतन 2 फेरे प्रतिदिन प्रति वाहन से बढ़कर 4.05 रही है।

श्री जैन ने बताया कि प्रदेश के जोधपुर, बीकानेर, झुंझुनु, जैसलमेर, जालौर, नागौर व बाड़मेर में जननी एक्सप्रेस के फेरों की संख्या में वृद्धि तीन गुणा से भी अधिक दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में ‘108 अथवा 104‘ टोल फ्री नम्बर डॉयल करने पर प्रसव संबंधी सेवाओं अथवा नवजात शिशुओें को चिकित्सकीय उपचार हेतु निःशुल्क परिवहन सेवा उपलब्ध होती है।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply