फ्लोरोसिस से ग्रस्त 6 जिलों में दंत चिकित्सा शिविर

फ्लोरोसिस से ग्रस्त 6 जिलों में दंत चिकित्सा शिविर

रायपुर——— स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश के फ्लोरोसिस की अधिकता से ग्रस्त चिन्हांकित 16 जिलों के विभिन्न स्थानों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर दांतों से संबंधित बीमारियों का जांच कर उपचार किया जा रहा है।

शिविर में फ्लोरोसिस से पीड़ित लगभग छह हजार 377 मरीजों का चिन्हांकन कर स्वास्थ्य लाभ दिया गया। उल्लेखनीय है कि फ्लोरोसिस अधिक होने के कारण दांतो में खराबी, रंग पीला होना तथा पीला धारियां बनना, हडिडयों का तिरछा होना, मांस पेशियां में कमजोर होना आदि समस्या देखने को मिलता है।

प्रदेश में फ्लोरोसिस की आधिकता के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के नियंत्रण लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से समन्वय कर बेहतर कार्य संपादित किया जा रहा है।

संचालक स्वास्थ्य ने आज यहां बताया कि शिविर में मरीजों का जांच कर उचित उपचार किया गया। गंभीर दंत रोगी को उच्च स्तर के शासकीय दंत चिकित्सा संस्थानों में रेफर कर बेहतर इलाज किया जा रहा है।

बारह जिले बालोद, कांकेर, कोरबा, कोंडागांव, महासमुंद, बलौदाबाजार, बलरामपुर, सूरजपुर, सरगुजा, रायपुर, बस्तर एवं गरियाबंद के जिन स्थानों में पानी में फ्लोरोसिस की मात्रा अधिक है वहां यूरिन में फ्लोरोसिस जांच के लिए प्रयोगशाला स्थापित कर शीघ्र जांच करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

जिला कांकेर, कोरबा, कोंडागांव, बालोद, बलौदाबाजार, बस्तर में जांच संबंधित आवश्यक उपकरण प्रदान किया जा चुका है। शेष जिलों में जांच उपकरण भेजने प्रक्रियाधीन है। अधिकारियों ने बताया कि चिरायु दल के माध्यम से स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य जांच किया जा रहा हैै।
समुदाय में फ्लोरोसिस की निगरानी, जिला तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में डायग्नोस्टिक सुविधाओं की स्थापना, उपचार, शल्य चिकित्सा, फ्लोरोसिस से संबंधित समस्याओं का जल्द पता कर स्वास्थ्य वितरण प्रणाली के विभिन्न स्तर पर मानव संसाधनों का क्षमत निर्माण किया जा रहा है।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply