• February 27, 2018

‘स्वास्थ्य दल आपके द्वार’ —अतिरिक्त मुख्य सचिव

‘स्वास्थ्य दल आपके द्वार’ —अतिरिक्त मुख्य सचिव

जयपुर———– अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती वीनू गुप्ता ने मौसमी बीमारियों, डेंगू मलेरिया एवं स्वाईन फ्लू की रोकथाम एवं व्यापक स्तर पर जन-चेतना जाग्रत करने हेतु संचालित ‘स्वास्थ्य दल आपके द्वार’ सघन स्क्रीनिंग व परामर्श अभियान को फील्ड में निरीक्षण कर गतिविधियों की जानकारी लेते हुये विस्तार से समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

श्रीमती गुप्ता ने यहा जवाहर नगर के सेक्टर 6 में माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के आसपास, सैटेलाईट सेठी कालोनी अस्पताल के सामने की कच्ची बस्ती, झालाना क्रेशर कच्ची बस्ती एवं मालवीय नगर सेक्टर 6 डिस्पेंसरी के आसपास के क्षेत्रों में जाकर स्वास्थ्य दलों के साथ डो-टू-डोर जाकर अभियान में हिस्सा लिया एवं आमजन से दलों द्वारा किये जा रहे कार्य का भी फीडबैक लिया। उन्होंने राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत शहरी क्षेत्रों में कार्यरत महिला आरोग्य समितियों के सदस्यों को सेंसेटाईज करते हुये उनके सहयोग लेने की आवश्यकता पर बल दिया।

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि मंगलवार को 50 हजार से अधिक घरों में स्वास्थ्य दलों ने आमजन के साथ मिलकर टंकियों, छतों पर पडे पुराने खोल, टायर इत्यादि से मौके पर पानी निकलवाया एवं नियमित स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि यह अभियान 28 फरवरी तक संचालित किया जायेगा। उन्होंने मौसमी बीमारियों से प्रभावित सभी जिलों में इस तरह का विशेष अभियान संचालित करने के निर्देश दिये।

निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. वीके माथुर ने बताया कि सोमवार से शुरू इस सघन अभियान में स्वास्थ्य दलों ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के 92 वाडोर्ं में डो-टु-डोर जाकर स्क्रीनिंग, मच्छरों की रोकथाम हेतु एंटीलार्वल गतिविधियां एवं आवश्यक परामर्श दिया जा रहा है।

आरयूएचएस के सहायक कुल सचिव श्री शशिकांत शर्मा ने बताया कि जयपुर जिले के 42 नसिर्ंग कालेज और 38 नसिर्ंग स्कूल्स के छात्र-छात्राओं ने इस सघन अभियान में बड़ी सक्रियता से भागीदारी कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को जीएल सैनी मेमोरियल नसिर्ंग कालेज के निदेशक डा. प्रमोद पाल, कृष्णा लेबोरेट्री, सियाराम आटा राम ब्रांड कम्पनी ने सामाजिक सरोकारों को निभाते हुये अभियान में शामिल लगभग 3 हजार कार्मिकों को अल्पाहार की व्यवस्था की है।

अतिरिक्त निदेशक ग्रामीण स्वास्थ्य डा. रवि प्रकाश माथुर, संयुक्त निदेशक डा. एसएन धौलपुरिया, स्टेट एपिडिमोलाजिस्ट डॉ, दीपा, स्टेट एंटोमोलाजिस्ट डॉ. ज्योति, स्टेट माईक्रोबाईलोजिस्ट डॉ. रुचि ने भी मानिटरिंग करते हुये डोर-टु-डोर विजिट का स्पाट क्रास वैरीफिकेशन किया एवं आवश्यक सहयोग दिया।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने दिये निर्देश

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सराफ ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम एवं द्वितीय को ‘स्वास्थ्य दल आपके द्वार’ सघन स्क्रीनिंग व परामर्श अभियान में विशेष गंभीरता बरतने के निर्देश दिये हैं। साथ ही उन्होंने अभियान में सहयोग देने के लिये नसिर्ंग छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply