- February 22, 2018
बहुजन समाज बच्चो के हाथ में झाड़ू नहीं, कलम थमाये :
वाराणसी———— लक्ष्य की वाराणसी टीम ने ” बच्चो के हाथ में झाड़ू नहीं, कलम थमाये ” अभियान के तहत वाराणसी के गांव नैपुरा में लक्ष्य की टीम दुवारा संचालित बौद्धिसत्व कोचिंग सेंटर के बच्चो को हिंदी, अंग्रेजी व् गणित की कापी व् पेंसिल इत्यादि वितरित की और लक्ष्य कमांडरों ने बच्चो को शिक्षा का महत्व भी समझाया |
लक्ष्य कमांडर शोभा चौधरी ने कहा कि लक्ष्य की टीम गांव गावं में बच्चो की शिक्षा पर जोर दे रही है | उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही बहुजन समाज अँधेरी के दलदल से बहार निकलकर अधिकारों की रोशनी के दर्शन कर सकते है | उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर ने शिक्षा के बल पर ही देश को विश्व का एक बेतरीन सविधान दिया और विश्व में ज्ञान के प्रतीक के रूप जाने गए जोकि हमारे लिए एक गौरव की बात है |
लक्ष्य कमांडर जी. पी. चौधरी ने कि लक्ष्य गांव के बच्चो को इसी प्रकार से शिक्षा के प्रति प्रेरित करता रहेगा | उन्होंने कहा कि इन्ही गांव के बच्चो में छिपी प्रतिभा बहार आएगी तथा भविष्य में ये बच्चे ही समाज का नाम रोशन करेंगे व् देश और विदेश में अपने ज्ञान के बल पर अपना लोहा मनवाएंगे | उन्होंने गांववासियों से अपील करते हुए कहा कि चाहे कितने ही कष्ट सहन करने पड़े लकिन अपने बच्चो को शिक्षित अवश्य करे |
लक्ष्य युथ कमांडर दिलीप कुमार व् अन्य कमांडरो ने कहा कि हम बच्चो को शिक्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और अन्य गाँवो में भी इसका प्रचार प्रसार करेंगे |
चेतना राव कमांडर- लक्ष्य
9454896857