• February 14, 2018

सिर्फ 424 मीटर बाइक रैली

सिर्फ 424 मीटर  बाइक रैली

झज्जर/बहादुरगढ़ (गौरव शर्मा)——–जींद में होने वाली अमित शाह की रैली में सुरक्षा कारणों से नजदीक ही दो हेलीपैड बनाएं गए है। इस दौरान अमित शाह सिर्फ 424 मीटर ही बाइक पर चलेंगे। इस रैली की सुरक्षा व्यवस्था पैरामिल्ट्री के अलावा कई आईपीएस और दर्जनों DSP को जिम्मेदारी सौंपी गई है। फिलहाल, पिंडारा तीर्थ पर फोर्स ने डेरा डाला हुआ है।
AMIT
रैली के दिन पांडु-पिंडारा से निर्जन तक का करीब 3 किलोमीटर तक मार्ग पूरी तरह से बंद रहेगा। इस दिन इस मार्ग पर सिर्फ वीआइपी का ही आवागमन होगा। बाइक से आने वाले कार्यकताओं की एंट्री सिर्फ कच्चे बाइपास की साइड से ही होगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हिसार रेंज के आईजी संजय सिंह ने रैली स्थल का जायजा लिया।

बाइक रैली में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीआईजी राकेश आर्य के नेतृत्व में तीन आईपीएस अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इनमें आईपीएस वसीम अकरम मंच और इसके आसपास में वीआईपी की सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। आईपीएस राजेंद्र कुमार मीणा पंडाल में, आईपीएस हामिद अकरम के नेतृत्व में, हजारों पुलिस कर्मी व पैरा मिलट्री जवान सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे।

इसके अलावा 4 आईपीएस भी इस दौरान रैली स्थल और शहर में रहेंगे। काफी संख्या में पुलिस व पैरामिलट्री फोर्स के जवानों की रैली स्थल पर तैनाती भी कर दी गई। इसके अलावा दूसरे जिलों से काफी संख्या में पुलिस कर्मी जींद पहुंचे हैं। पैरामिलट्री फोर्स की जो कंपनिया पहुंची उनमें से कई कंपनियों ने रैली स्थल से कुछ दूरी पर पांडु-पिंडारा तीर्थ स्थल पर मंदिरों, धर्मशालाओं में डेरा डाला है।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply