• February 12, 2018

किसान कल्याण की दिशा में मील का पत्थर -सहकारिता मंत्री

किसान कल्याण की दिशा में मील का पत्थर -सहकारिता मंत्री

जयपुर——- सहकारिता एवं गोपालन मंत्री श्री अजय सिंह किलक ने मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा बजट भाषण में सहकारिता के माध्यम से किसानों को दी गई सौगातों पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाएं किसान कल्याण की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगी।

किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और सहकारिता के ढ़ाचे को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि श्रीमती राजे की घोषणा किसानों के आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में सहकारिता के योगदान को रेखांकित करती है। उन्होंने कहा कि अब ‘सशक्त किसान-विकसित राजस्थान’ का सपना साकार हो रहा है।

कर्जमाफी किसानों के हित में बड़ा फैसला

श्री किलक ने कहा कि बजट में लघु एवं सीमान्त कृषकों को राहत प्रदान करने के लिए उनके सहकारी बैंकों में30सितम्बर,2017को बकाया अवधिपार ऋणों पर समस्त ब्याज एवं शास्तियों को माफ किया गया है।

उन्होंने कहा कि लघु एवं सीमान्त कृषकों के30सितम्बर,2017को बकाया50हजार रुपए तक अल्पकालीन फसली ऋण को माफ किया गया है। मुख्यमंत्री महोदया द्वारा किसानों को दी गत इस राहत से राजकोष पर लगभग8हजार करोड़ रुपए का भार पड़ेगा।

आयोग के गठन से किसानों को मिलेगी राहत

सहकारिता मंत्री ने कहा कि राज्यके किसानों को राहत का स्थायी समाधान करने के लिए राजस्थान राज्य कृषक ऋण राहत आयोग का गठन किया जाएगा और यह आयोग स्थायी प्रकृति का होगा। उन्होंने कहा कि कृषक राहत प्राप्त करने के लिए आयोग के सामने अपना पक्ष रख सकता है और आयोग मेरिट के आधार पर कृषक को राहत प्रदान करने के संबंध में निर्णय करेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में आयोग बन जाने से प्रत्येक किसान की आवाज को न्याय मिल सकेगा।

किसानों को अधिक मिलेगा ब्याज मुक्त फसली ऋण

उन्होंने कहा कि श्रीमती राजे ने किसानों को ब्याज मुक्त फसली ऋण प्रदान करने के लिए केन्द्रीय सहकारी बैंकों को क्षतिपूर्ति ब्याज अनुदान के रूप में160करोड़ रुपए उपलब्ध करवाकर सहकारी बैंकों को मजबूती प्रदान की है। इससे बैंक अब किसानों को अधिक मात्र में आवश्यकतानुसार ऋण उपलब्ध करवा पाएंगे। वहीं रियायती ब्याज पर फसली ऋण के लिए बैंकों को384करोड़ रुपए के अनुदान से किसानों को शून्य ब्याज पर अधिक मात्रा में ऋण मिल सकेगा।

समर्थन मूल्यखरीद से मिलेगा वाजिब दाम

सहकारिता मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को उनकी कृषि उपज का वाजिब दाम दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। अभी हमने2लाख93हजार किसानों से मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली की खरीद कर लाभान्वित किया है। बजट में राजफैड को500करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री श्रीमती राजे द्वारा की गत इस घोषणा से किसानों से सरसों एवं चना की समर्थन मूल्य पर खरीद की सुगम व्यवस्था हो सकेगी।

उर्वरकों की होगी सुगम उपलब्धता

उन्होंने कहा कि श्री राजे ने बजट में किसानों को समय पर यूरिया एवं डीएपी की उपलब्ध कराने के लिए अग्रिम भण्डारण पर40करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इससे राज्य में1लाख75हजार मीट्रिक टन यूरिया एवं50हजार मीट्रिक टन डीएपी का अग्रिम भण्डारण किया जाएगा।

श्री किलक ने कहा कि स्पिनफैड की बन्द हुई इकाईयों के श्रमिकों एवं कर्मचारियों के कल्याण हेतु संचालित स्वैच्छिक सेवानिवृति योजना से शेष रहे950श्रमिकों एवं71कर्मचारियों केलिए25करोड़ रुपए के प्रावधान से उन परिवारों को स्थायित्व मिलेगा।

Related post

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…
” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा  :  आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा : आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

उमेश कुमार सिंह ————  हर इंसान के जीवन में कुछ अच्छी आदतें होती है और कुछ…

Leave a Reply