• February 8, 2018

केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक शिक्षा अनुसंधान केंद्र का दौरा

केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक शिक्षा अनुसंधान केंद्र का दौरा

बादली/बहादुरगढ़ (जनसंपर्क विभाग)——— उपमंडल बादली के गांव देवरखाना में निर्माणाधीन केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक शिक्षा अनुसंधान केंद्र स्वास्थ्य सेवाओं के रूप में अहम कदम साबित होगा।
2

आयुष विभाग के केंद्रीय मंत्रालय के तत्वावधान में बन रहे इस केंद्र में ओपीडी सेवाओं का लाभ भी आमजन को मिलेगा वहीं पीजी कोर्स भी इस क्षेत्र में विद्यार्थी अध्ययन कर सकेंगे। गुरूवार को उपायुक्त सोनल गोयल ने संबंधित अधिकारियों के साथ गांव देवरखाना पहुंचकर अनुसंधान केंद्र परिसर का दौरा किया।

उपायुक्त गोयल ने केंद्र का निरीक्षण करते हुए ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों से विभिन्न विकासात्मक पहलुओं पर चर्चा भी की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक शिक्षा अनुसंधान केंद्र में आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज करने के साथ ही ओपीडी सेवा का लाभ मिलेगा। तीन फेज में बनने वाले इस केंद्र से न केवल इस क्षेत्र के लोगों को बल्कि साथ लगते राज्यों को भी फायदा होगा।

उन्होंने बताया कि ओपीडी सेवाओं की शुरूआत के साथ ही क्षेत्र के ही नहीं अपितु दूर दराज के राज्यों से भी प्राकृतिक चिकित्सा का लाभ उठाने के लिए व योग शिक्षा के प्रति भी लोग इस केंद्र का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस केंद्र में 100 बैड का अस्पताल भी बनेगा और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति केंद्र बेहतर ढंग से अपनी जिम्मेवारी निभाएगा।

योग अनुसंधान केंद्र की शुरूआत क्षेत्र में स्वास्थ्य सुधार की दिशा में एक सार्थक कदम होगी। उपायुक्त ने ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को सरकार की ओर से क्रियांवित होने वाली योजनाओं का पूरा लाभ उठाने का आह्वान किया।

इस मौके पर एसडीएम बादली त्रिलोकचंद, डीडीपीओ विशाल कुमार, तहसीलदार कंवल सिंह यादव, एएमओ डा.नरेश शर्मा सहित ग्राम पंचायत प्रतिनिधि व संबंधित निर्माण एजेंसी के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply