• February 7, 2018

‘ग्राम’ एमओयू —कृषि आधारित उद्योगों से किसानों को सीधा लाभ – मुख्यमंत्री

‘ग्राम’ एमओयू —कृषि आधारित उद्योगों से किसानों को  सीधा लाभ – मुख्यमंत्री

जयपुर————- मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि प्रदेश में कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना से ग्रामीणों और किसानों को सीधा लाभ मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि सरकार ऎसे उद्योगों को प्रोत्साहन दे रही है जिससे किसानों को कृषि जिन्सों का उचित मूल्य मिले और उद्यमियों को भी फायदा हो।

मुख्यमंत्री बुधवार को कोटा जिले के ग्राम कसार में ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट ग्राम-कोटा में हुए 40 करोड़ रुपये के एमओयू के तहत गोयल वेज ऑयल लिमिटेड की द्वितीय इकाई के शुभारंभ समारोह में जनसमूह को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे उद्योगों के विकास से ही प्रदेश के समग्र विकास का सपना पूरा होगा।

श्रीमती राजे ने कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए सभी की भागीदारी के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उद्योगों में नई तकनीकी अपनाने से कम लागत के साथ गुणवत्तापूर्ण उत्पाद मिलेंगे। ऎसी औद्योगिक इकाइयों से स्थानीय लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा तथा किसान एवं दूसरे रोजगारों में लगे आसपास के ग्रामीण भी लाभान्वित होंगे।

मुख्यमंत्री ने इससे पूर्व विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कर तथा बटन दबाकर द्वितीय इकाई का शुभारम्भ किया। उन्होंने इकाई में भ्रमण कर तेल शोधन प्रक्रिया का अवलोकन भी किया।

इस अवसर पर गोयल वेज ऑयल लिमिटेड के चेयरमैन श्री प्रकाशचंद गोयल ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक श्री भवानी सिंह राजावत एवं श्री संदीप शर्मा, श्री प्रहलाद गुंजल, राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान, महापौर श्री महेश विजय, यूआईटी अध्यक्ष श्री रामकुमार मेहता, पुलिस महानिरीक्षक श्री विशाल बंसल एवं जिला कलक्टर श्री रोहित गुप्ता सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related post

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…
कितना सफल है गांवों में हर घर शौचालय का लक्ष्य ? सुहानी

कितना सफल है गांवों में हर घर शौचालय का लक्ष्य ? सुहानी

लुनकरणसर –(राजस्थान)——इस माह के शुरू में राष्ट्रीय स्तर के एक समाचारपत्र ने राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण…

Leave a Reply