- February 6, 2018
नि:शुल्क पैथालॉजी जाँच सुविधा
भोपाल :(सुनीता दुबे)———–प्रदेश के सभी शासकीय चिकित्सालयों में नि:शुल्क पैथालॉजी जाँच की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। फरवरी-2013 से शुरू हुई योजना में नि:शुल्क पैथालॉजी जाँच की सुविधा जिला अस्पतालों से लेकर उप स्वास्थ्य केन्द्रों तक उपलब्ध है।
योजना में उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर 5, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 16, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 28, सिविल अस्पतालों में 32 और जिला चिकित्सालय में 48 प्रकार की जाँचें नि:शुल्क की जा रही हैं।
यह योजना शासन की स्वास्थ्य गारंटी योजना में शामिल है। इसके अलावा निजी पैथालॉजी जाँच केन्द्रों से भी अनुबंध किया जाकर मरीजों को नि:शुल्क पैथालॉजी जाँच सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।