सुनियोजित एंव समन्वय से योजनाओं का क्रियान्वयन करें सुनिश्चित- कलेक्टर

सुनियोजित एंव समन्वय से योजनाओं का क्रियान्वयन करें सुनिश्चित- कलेक्टर

कोण्डागांव—(छत्तीसगढ)———वर्षो से धान के खेती करने वाला ग्राम मयुर डोंगर का कृषक गंगा राम अब मत्स्य उत्पादन में अपनी किस्मत आजमायेगा पूर्व में जंहा उसे मात्र 1800 किलो वार्षिक धान की पैदावार से संतोष करना पड़ता था और अब उसकी इसी कृषि भूमि में डबरी का निर्माण किया जा रहा है अब इसमें वह मत्स्य उत्पादन करके अच्छे आमदनी की आस में है ।

वर्तमान में मयुर डोंगर एंव चारगांव में ऐसे ही उसके जैसे अन्य चयनित कृषको की कृषि भूमि में भूमि मरम्मत बोरवेल खन्न, सौर उजौ हेतु सौरपंप लगाने को कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

दिनांक 31 जनवरी को जिला कलेक्टर नीलकण्ठ टीकाम द्वारा सुबह ग्राम मयुर डोंगर एंव चारगांव में सभी विभाग यथा कृषि उद्यानिकी एंव क्रेडा जिला पंचायत वनविभाग द्वारा मेगा प्रोजेक्ट के तहत प्रांरभ किये कार्यो का पुनः जायजा लिया गया।

उन्होने सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि समस्त विभाग समन्वय एंव सुनियोजित तरीके से कार्ययोजना को गति देंवे ताकि क्रियान्वयन के प्रत्येक चरण में किसी प्रकार की समस्या ना आये इसके लिए सतत मॉनिटरिगं जरूरी होगा ।

ग्रामीणो को प्रोत्सािहत करतें हुए योेजना के उद्देश्य अनुरूप अवसर देने का प्रयास किया जाना चाहिए इसके अलावा इन ग्रामो में स्वच्छता कार्यक्रम, साक्षर भारत कार्यक्रम,टीकाकरण,स्वास्थ्य जागरूकता जैसे गतिविधियों में ग्रामीणो की स्वैच्छिक भागीदारी को भी बढ़ावा देना होगा ।

उन्होने आशा व्यक्त किया कि इस मेगा प्रोजेक्ट के माध्यम से रोजगार की मांग एंव ग्रामीणो की आजीविका से संबंधित सभी जरूरते पूरी हो सकेंगी इस मेगा प्रोजक्ट के इस दौरान उन्होने मयुर डोंगर और चार गांव के खेतो में फैंन्सिग हेतु चल रहे पोल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया यहां क्रमश 7000 एंव 5000 पोल निर्माण कार्य किये जा रहें है और सौर सुजला योजना के तहत फाउन्डेशन एंव विद्युतीकरण का कार्य भी प्रारंभ हो चूका है ।

पिछले दिनो मयुर डोंगर में इसके अन्तर्ग त 11 बोरवेल खन्न भी किया जा चूका है एंव 10 तालाब निर्माण का कार्य एंव 37 भूमि मरम्मत का कार्य भी प्रारंभ हो चूके है। ग्राम चारगावं में नारंगी नदी पर बनाये गये नाला बंधान के कार्य का अवलोकन करतें हुए उन्होने कहा कि विकास की दौड़ में पिछड़े हुए इन दूरस्थ क्षेत्रो में जनसुविधा के ऐसे कार्य करायें जायें जिससे जनमानस को सीधा लाभ पंहुचे आगामी शष्क मौसम के मद्देनजर नाला बंधान से न केवल पेयजल एंव निस्तारी की समस्या से निजात मिलेगी बल्कि इस क्षेत्र में भूमि गत जल वृद्धि होने से इसका सीधा सकारात्मक प्रभाव कृषि एंव पर्यावरण पऱ पड़ेगां।

निसंदेह वर्षो से जीविको पार्जन हेतु मजदूरी और वनो से मिलने वाले वनोपज इमली, महुआ, तन्दुपत्ता, लकड़ी संग्रहण करने वाले वनवासिंयों के लिए इस मेगा प्रोजेक्ट का सफल होना बहुत जरूरी है और सुखद बदलाव ही यहां नया सवेरा लायेगा।

जिला कलेक्टर के प्रवास के दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ. संजय कन्नौजे , वनमण्डलाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी रा. खेमलाल वर्मा उपसंचालक कृषि बी .के बीजनोरिया, अभियंता आरईएस अरूण शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी वन संजय यादव सहायक संचालक उद्यानिकी कमलेश साहू, अभियंता विजय ध्रुव, महिला एंव बाल विकास अधिकारी रविकांत धु्रवे सहित मैदानी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply