राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बटालियन की मांग

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बटालियन की मांग

हिमाचलप्रदेश —–मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर ने केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह से आज नई दिल्ली में भेंट की। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री के साथ राज्य से जुडे़ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने राज्य के लिये राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बटालियन स्वीकृत करने का आग्रह किया, क्योंकि हिमाचल प्रदेश एक आपदा संभावित राज्य है और प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में प्रतिक्रया दल को प्रभावित स्थल पर पहुंचने में समय लगता है और राज्य में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बटालियन प्राकृतिक आपदाओं के दौरान लोगों को तुरन्त राहत प्रदान करेगी।

उन्होंने पुलिस बल के आधुनिकीकरण के लिये उदार वित्तीय सहायता के लिये भी आग्रह किया तथा राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात विशेष सुरक्षा अधिकारियों के लिये जम्मू-कश्मीर में तैनात अधिकारियों की तर्ज पर भत्ता प्रदान करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ये अधिकारी केवल 3000 रुपये भत्ता प्राप्त कर रहे हैं, जो जम्मू व कश्मीर में तैनात उनके समकक्ष अधिकारियों से कम है।

श्री जय राम ठाकुर ने केन्द्रीय मंत्री से उत्तर-पूर्वी राज्यों की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश के लिये अनुदान दरों पर हैली टैक्सी सेवाएं उपलब्ध करवाने का भी आग्रह किया और कहा कि इससे न केवल प्राकृतिक आपदाओं से फौरन निपटने में मदद मिलेगी, बल्कि राज्य के दूरवर्ती क्षेत्रों में कनेक्टिविटी प्रदान करने के अलावा पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
केन्द्रीय मंत्री ने हिमाचल प्रदेश के लिये भविष्य में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply