• January 26, 2018

बेटियां स्वाभिमान के साथ आगे बढे : कविता जैन

बेटियां स्वाभिमान के साथ आगे बढे : कविता जैन

–निशुल्क सैनेटरी नेपकिन पैड कार्यक्रम
झज्जर (जनसंपर्क विभाग)———- प्रदेश में बेटियां स्वाभिमान के साथ आगे बढ़े हरियाणा सरकार बेटियों के सर्वागिंण विकास के लिए सभी संभव कदम उठा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर प्रदेश का लिंगानुपात भी सुधरकर 914 हो गया है, जागरूकता की बदौलत समाज की बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच लिंगानुपात में और अच्छे सुधार के संकेत दे रही है।
2
प्रदेश की महिला एंव बाल विकास मंत्री श्रीमती कविता जैन ने झज्जर में आयोजित जिला स्तरीय बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि अपना संबोधन देते हुए यह बात कही। कैबिनेट मंत्री श्रीमती जैन ने जिला प्रशासन की ओर से शुरू किए गए राजकीय स्कूलों की छात्राओं को निशुल्क सैनिटेरी नेपकिन पैड कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

जिले की बेटी एवं विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर ने किशोर अवस्था में बेटियों की व्यक्तिगत स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए शक्ति नामम प्रोजेक्ट शुरू किया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मानुषी छिल्लर और मिस वल्र्ड आरगेनिजेशन की चेयरवूमेन जुलिया मोर्ले की पहल का स्वागत करते हुए प्रदेश के सभी राजकीय स्कूलों में इसी तर्ज पर निशुल्क सैनेटरी नेपकिन पैड देने की घोषणा की थी ताकि राजकीय स्कूल में पढऩे वाली बेटियां भी संक्रमित रोगों से बच सकें ।

कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने जिला उपायुक्त सोनल गोयल की प्रंशसा करते हुए कहा कि राजकीय स्कूल की किशोर बालिकाओंं को निशुल्क नेपकिन वितरित करना एक अच्छी पहल है। झज्जर जिले ने लिंगानुपात सुधार में भी उल्लेखनीय कार्य किया है इसके लिए सभी जिलावासी व जिला प्रशासन बधाई के पात्र हैं।

उपायुक्त सोनल गोयल की पहल पर सर्व शिक्षा अभियान योजना के तहत स्वयं सहायता ग्रुप की महिलाओं द्वारा तैयार सैनेटरी नेपकिन पैड जिला के सभी राजकीय स्कूलों में किशोर बालिकाओं को निशुल्क वितरित किए जाएंगे साथ ही महिने एक बार महिला स्वास्थ्य कर्मी द्वारा स्कलों में पंहुचकर किशोर बालिकाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जाएगा।
1
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सही ज्ञान के अभाव में कई बालिकाएं घबरा जाती हैं और पढ़ाई तक छोड़ देती हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पूरे स्वाभिमान के साथ बेटियों को सक्षम और समर्थ बनाने का निर्णय लिया है और इस दिशा में सरकार समय -समय पर सार्थक कदम भी उठा रही है।

महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि जागरूकता की बदौलत समाज की सौच भी बदल रही है। अब समाज में बेटे और बेटी को समान रूप से देखा जाने लगा है। आज सामाजिक उद्यमी दायित्व (सीएसआर )के तहत बड़ी कंपनिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए आगे आ रही हैं। इसी का परिणाम है कि बेटियां हर क्षेत्र में अग्रणी होती जा रही है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों का आत्मविश्वास बढाने की जरूरत है। इस दिशा में सभी विभागों को निर्देश भी दिए गए हैं। उपायुक्त सोनल गोयल ने कैबिनेट मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि जिले में बेटियों की शिक्षा, चिकित्सा व सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता में शामिल है।

उन्होंने कहा कि लिंगानुपात में सुधार हुआ है लेकिन हमारा लक्ष्य शत-प्रतिशत का है। इसके लिए कम लिंगानुपात वाले गांवों की पहचान की विशेष फोकस किया गया है। कैबिनेट मंत्री ने नये भारत की बेटियां थीम पर आधारित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया और भागीदारों की प्रंशसा की। कार्यक्रम में नवजात बेटियों की 21 माताओं को सम्मान किट देकर भी सम्मानित किया गया।

महाराजा अग्रेसन चौक की आधारशिला ——–
**********************************
प्रदेश की शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने शुक्रवार को शहर के दिल्ली गेट स्थित इंडो अमेरिकन स्कूल के सामने महाराजा अग्रसेन चौक की आधारशिला रखी। लगभग साढ़े 15 लाख रूपये की लागत तैयार होने वाले महाराजा अगसेन चौक को भव्य रूप से तैयार किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि महापुरूषों के नाम स्थापित होने स्मारकोंप्रतिमाओं से युवा पीढ़ी को उनकी बताई शिक्षाओं को चलने की की प्रेरणा मिलती है।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सुशील सारवार, एएसपी लोके ंद्र सिंह, एसडीएम रोहित यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनैना, सीडीपीओ सुनिता सभ्रवाल, भाजपा जिला प्रधान बिजेंद्र दलाल, नप चेयरमैन कविता नंदवानी, महिला जिला प्रधान सुनिता धनखड़, संतोष अत्री, सुनिता चौहान जिला कार्यक्रम अधिकारी योगेश पाराशनर सहित काफी सख्यां में महिलाएं उपस्थित रहीं।

Related post

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…

Leave a Reply