• January 26, 2018

ध्वजारोहण—गणतंत्र दिवस भारत के स्वाभिमान व स्वाधीनता का पर्व : जगनिवास

ध्वजारोहण—गणतंत्र दिवस भारत के स्वाभिमान व स्वाधीनता का पर्व : जगनिवास

बहादुरगढ़ (जनसंपर्क विभाग)——शहर के रेलवे रोड स्थित शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस समारोह देशभक्ति के रंगों में सराबोर हो गरीमामय ढंग से मनाया गया।
2
समारोह में बहादुरगढ़ के एसडीएम जगनिवास उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए और राष्ट्रीय ध्वजारोहण करने उपरांत परेड का निरीक्षण करते हुए मार्च पास्ट की सलामी ली।

एसडीएम ने आमजन के नाम अपना शुभ संदेश पढ़ते हुए देश की एकता व अखंडता को बनाए रखते हुए युवा शक्ति को आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। इससे पूर्व एसडीएम ने शहर के शहीद स्मारक पर पहुंच अमर शहीदों की शहादत को भी सलाम किया।

समारोह में मुख्यातिथि एसडीएम जगनिवास ने दिए अपने अभिभाषण में कहा कि आज वे देश की राजधानी दिल्ली से हरियाणा के प्रवेश द्वार पर बहादुरगढ़ उपमंडल में भारत के 69वें गणतंत्र दिवस के सुखद अहसास का अनुभव करने के लिए एकत्रित हुए हैं। यह पर्व हमारे देश की एकता, भारत के स्वाभिमान और स्वाधीनता का प्रतीक है जिसके लिए वे विशेष तौर पर स्वतंत्रता सेनानीगण, युद्ध वीरांगनाओं के साथ ही देश की रक्षा में तैनात महान सपूतों के त्याग व बलिदान के गौरवमयी इतिहास पर उन्हें सलाम करते हैं।
1
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर के नेतृत्व में बनाए गए संविधान में हम एक ऐसे क्रांतिमय राष्ट्र का निर्माण करना चाहते थे जिसमें प्रत्येक व्यक्ति न केवल सामाजिक व आर्थिक बल्कि शैक्षणिक तोर पर भी सबल हो। आज इसी सोच को चरितार्थ किया जा रहा है और केंद्र व प्रदेश सरकार की सबका साथ सबका विकास करते हुए हम जीवन में नई ऊंचाईओं की ओर आगे बढ़ रहे हैं।

उन्होंने अपने संबोधन में उपस्थित युवाओं से अपेक्षा की कि वे राष्ट्रीय एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए भविष्य में सदाचार, ईमानदारी व नैतिकता से देश के नवनिर्माण में अपना अतुलनीय योगदान दें।

स्वतंत्रता सेनानीगण, युद्ध वीरांगनाओं का किया सम्मान :
एसडीएम जगनिवास ने गांव छारा की इं्रदो देवी व इकबाल कौर, गांव दहकौरा की रिसालो देवी, गांव कुलासी की बिमला देवी, छुड़ानी गांव के रामफल, गांव कुलासी के धारा सिंह, बहादुरगढ़ निवासी भगवानी देवी, छुड़ानी निवासी ममता, खरमाण निवासी नीलम व बहादुरगढ़ निवासी शकुंतला देवी को उनके स्थान पर ही पहुंचकर उनका मान-सम्मान किया गया। एसडीएम ने कहा कि आज ऐसे महान शख्सियत के कारण ही हम आजादी की खुली हवां में सांस ले रहे हैं और उनके त्याग व तप को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
3
परेड़, मार्च पास्ट के साथ देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति : 69वें गणतंत्र दिवस समारोह पर मार्च पास्ट जिला पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी की सीनियर व जूनियर विंग टुकड़ी, स्काऊट ब्वाइज, गल्र्ज गाईड की टुकड़ी द्वारा किया गया। वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मास पीटी शो, लेजियम व डंबल शो का आयोजन किया।

समारोह को भव्य व मनमोहक बनाने के लिए उपमंडल के विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतर प्रस्तुति दी गई। साथ ही विभिन्न विभागों की विकासात्मक पहलुओं को दर्शाती झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं।

गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिप्रिय व गरिमामय पूर्ण ढंग से मनाते हुए डीपीएस स्कूल बहादुरगढ़ के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रभक्ति गीत, राकवमावि जसौर खेड़ी तथा राउवि बालौर के विद्यार्थियों द्वारा योग क्रियाएं, वैश्य आर्य कन्या स्कूल की छात्राओं द्वारा समूह नृत्य, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा समूह नृत्य, पीडीएम स्कूल बहादुरगढ़ द्वारा देशभक्ति नृत्य, आशा किरण स्पेशल स्कूल, रावमावि बहादुरगढ़ के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति नृत्य व एस.आर.सेंच्यूरी स्कूल द्वारा स्वच्छता मिशन के मद्देनजर जागरूकता भरे नृत्य जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतर प्रस्तुति दी।

प्रशासन की ओर से सभी प्रतिभागी टीमों का सम्मानित किया। वहीं नगर परिषद के पूर्व वाइस चेयरमैन धर्मवीर वर्मा द्वारा सभी प्रतिभागी टीमों को 1100-1100 रूपए की नगद राशि देकर प्रोत्साहित किया गया।

गणतत्र दिवस समारोह में डीएसपी भगतराम, तहसीलदार नरेंद्र दलाल, बीईओ मदन सिंह चोपड़ा, एआईपीआरओ दिनेश कुमार, बहादुरगढ़ निगरानी समिति प्रमुख महेश कुमार, धर्मवीर वर्मा, राजपाल शर्मा, सुरेंद्र भारद्वाज, अशोक शर्मा, टोनी सरपंच कसार, भारत विकास परिषद से सतीश शर्मा, डा.मनीष शर्मा, रावमावि बहादुरगढ़ के प्राचार्य रमेश कुमार, राकवमावि बहादुरगढ़ की प्राचार्या तारावंती, प्रवक्ता अमित दलाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply