• January 23, 2018

फ्लैगशिप कार्यक्रम -क्रियांवित योजनाओं की समीक्षा

फ्लैगशिप कार्यक्रम -क्रियांवित योजनाओं की समीक्षा

बहादुरगढ़(जनसंपर्क विभाग)———— उपायुक्त सोनल गोयल ने मंगलवार को उपमंडल के गांव टांडाहेड़ी में आयोजित ग्रामीण चौपाल में केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी।
1
उपायुक्त ने कहा कि जिले में केंद्र व प्रदेश सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमों का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन जिला प्रशासन की ओर से किया जा रहा है ताकि अंतिम पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ मिल सके।

ग्रामीण चौपाल में ग्राम विकास से सीधे जुड़े विभागीय, कृषि एवं बागवानी विभाग के अधिकारियों ने भी अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया। उपायुक्त ने ग्रामीण चौपाल में ग्रामीणों से सीधे रूबरू होते हुए सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने का आहवान किया।

उपायुक्त गोयल ने कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार ने किसानों की आय को दोगुणा करने तथा किसानों व पशु पालकों को जोखिम फ्री बनाने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, भावान्तर योजना, पशुधन बीमा योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना , सायल हैल्थ कार्ड योजना तथा परंपरागत खेती को बढ़ावा देने के लिए बागवानी को प्रोत्साहित करने सहित अन्य कई लाभकारी योजनाएं बनाकर शुरू की गई हैं।

उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को जागरूक होकर आगे आना होगा । संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसानोंं के कल्याण से जुड़ी योजनाओं की पात्र लोगों को सही और समय पर जानकारी दें ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान लाभान्वित हो सकें।

उपायुक्त गोयल ने कहा कि कहा कि तीन वर्ष पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की पावन धरा पानीपत से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का शुभारंभ किया था। जिला प्रशासन के साथ -साथ सभी जिलावासियों ने इसे जनअभियान का रूप देते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में भरपूर सहयोग दिया है और इसी का परिणाम है कि आज झज्जर जिले का लिंगानुपात सुधरकर 920 के पार पंहुच गया है।

उन्होंने कहा कि लिंगानुपात सुधार में अभी और भी कार्य करने की जरूरत है। जनअभियान को और तेज गति देते हुए लिंगानुपात के शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करना है। उन्हें पूरा विश्वास है कि महिलाओं की जागरूकता और सक्रियता से लक्ष्य को आसानी से हासिल किया जा सकता है। ग्रामीण चौपाल में उपस्थित महिलाओं ने डीसी के प्रयासों की प्रंशसा करते हुए लिंगानुपात सुधार कार्यक्रम में भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया।

उपायुक्त गोयल ने कहा कि स्वस्थ्य वातावरण के लिए सरकार की ओर से लगभग तीन वर्ष पूर्व स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम शुरू किया गया। स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम की बदौलत जिले के सभी गांव खुले में शौच मुक्त हो चुके हैं। साफ सफाई के बारे में हम जागरूक हुए हैं। स्वच्छता के क्षेत्र में हमें और आगे बढ़कर काम करने की जरूरत है ताकि हम अपने गांवों को सबसे सुंदर गांव बना सके।

उन्होंने कहा कि खुले में कुड़ा न डाले। सरकार की ओर से ओडीएफ प्लस कार्यक्रम के तहत ठोस-तरल कचरा प्रबंधन की नीति बनाई गई है। उपायुक्त ने जिले को पालिथीन मुक्त बनाने का भी आहवान किया । उन्होंने कहा कि पालिथीन के कारण कई बिमारियां फैलती है वहीं जल निकासी नालों आदि में अवरोध पैदा होता है।

उपायुक्त ने बताया कि जिले में गरीब व जरूरतमंद की मदद के लिए सांझी मदद कार्यक्रम शुरू किया गया है। जिसके तहत कोई भी ईंसान सांझी मदद कार्यक्र म में कपड़े, जूते-चप्पल,किताब, बच्चों के खिलौने आदि बाल भवन झज्जर में जमा करवा सकता है। संग्रहित सामान को जरूरतमंद तक पंहुचाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हमारे पास धीरे-धीरे जरूरत से ज्यादा सामान एकत्रित हो जाता है, ऐसे सामान को हम किसी जरूरतमंद को दान कर उसकी जरूरत पूरी कर दें तो निश्चय ही आपकी एक मदद से किसी जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान आएगी।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत, बीडीपीओ रामफल, उपनिदेशक क ृषि विभाग डॉ रोहताश सिंह, जिला बागवानी अधिकारी रविंद्र सिंह अहलावत,सहित अन्य विभागों के अधिकारी, महिलाएं और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply