- January 17, 2018
नेत्रहीन मतदाताओं के लिए 4200 ब्रेल मतपत्र छपवाए
जयपुर—– लोकतंत्र के उत्सव यानी चुनाव में सबजन की भागीदारी के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने हरसंभव प्रयास किए हैं। इसी कड़ी में नेत्रहीन मतदाताओं के लिए ब्रेल मतपत्र भी शामिल हैं। राज्य में होने वाले उपचुनावों के लिए करीब 4 हजार 200 ब्रेल मतपत्र मुद्रित करवा लिए गए हैं।
ब्रेल मतपत्रों के मुद्रण राज्य के एकमात्र राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संघ, जयपुर द्वारा किया गया है। इन मतपत्रों द्वारा कोई भी नेत्रहीन मतदाता मतदान केंद्रों पर मतदान करने से पहले अभ्यर्थियों के क्रमांक, नाम एवं पार्टी आदि पढ़कर ईवीएम पर लगे हुए ब्रेल बटनों के माध्यम से अपने इच्छित उम्मीदवार के पक्ष मतदान कर सकेंगे।
—