- January 2, 2018
40 गांवों में मिल्क चिलिंग सेन्टर के स्वीकृति आदेश
जयपुर———– मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने महिला सशक्तीकरण तथा डेयरी विकास के लिए धौलपुर जिले को नये साल में सौगात दी। उन्होंने मंगलवार को धौलपुर की रिजर्व पुलिस लाइन में सहेली सर्वांगीण महिला विकास सहकारी समिति लिमिटेड की पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जिले के 40 गांवों में मिल्क चिलिंग सेन्टर की स्थापना के लिए राजस्थान सहकारी डेयरी फेडरेशन के स्वीकृति आदेश सौंपे। उल्लेखनीय है कि इस सम्बम्ध में मुख्यमंत्री ने गत 22 दिसम्बर को मरैना में आयोजित एक कार्यक्रम में घोषणा की थी।
तकनीकी मदद भी उपलब्ध करवाएंगे
श्रीमती राजे ने कहा कि इन गांंवों में चरणबद्ध रूप से ये मिल्क चिलिंग सेन्टर खोले जायेंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने 4.8 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर राज्य सरकार समिति को तकनीकी मदद उपलब्ध करवाएगी। प्रत्येक चिलिंग सेन्टर पर अत्याधुनिक दुग्ध जांच उपकरण होंगे ताकि मिलावटी या कम गुणवत्ता का दूध उपभोक्ता तक नहीं पहुंचे। भरतपुर सहकारी दुग्ध यूनियन इन सेन्टरों से दूध को प्रसंस्करण, पैकेजिंग व विपणन के लिए संकलित करेगा।
रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले के महिला सहकारी समूह डेयरी व्यवसाय को नई ऊंचाइयां देने में सक्षम हैं। जिले में डेयरी व्यवसाय का वार्षिक टर्न ओवर 500 करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया जाये तो किसानों और पशुपालकों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी तथा रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
उन्होंने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह और सहकारी समूह डेयरी व्यवसाय में अधिक रूचि लेंगे, समय पर टास्क पूरा करेंगे तो राज्य सरकार आगे बढ़कर अतिरिक्त सहायता उपलब्ध कराने के लिए तैयार है। सहेली समिति के चुने हुए पदाधिकारियों को बनास डेयरी, पालनपुर की विजिट करवाई जाएगी।
श्रीमती राजे ने समिति की पदाधिकारियों, उपस्थित मीडियाकर्मियों तथा अधिकारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर जिला कलक्टर शुचि त्यागी, अतिरिक्त जिला कलक्टर हरफूल सिंह यादव, सहेली समिति की पदाधिकारी तथा मंजरी फाउण्डेशन के कार्यकारी निदेशक संजय शर्मा भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने की जनसुनवाई
मुख्यमंत्री ने जयपुर के लिए रवाना होने से पहले रिजर्व पुलिस लाइन में जनसुनवाई भी की। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान एक-एक प्रकरण को गंभीरता से सुना तथा जिला कलक्टर शुचि त्यागी तथा मुख्यमंत्री कार्यालय के धौलपुर कैम्प प्रभारी रतनलाल योगी को नियमानुसार कार्यवाही कर इन सभी प्रकरणों को निस्तारित करने के निर्देश दिए।
श्रीमती राजे ने जनसुनवाई में आये मरैना निवासी दिव्यांग बलबीर जाटव को मोटराइज्ड स्कूटी देने के निर्देश भी दिए।