केला उत्पादकों को 50.93 करोड़ क्लेम राशि

केला उत्पादकों को 50.93 करोड़ क्लेम राशि

भोपाल : (बिन्दु सुनील)———बुरहानपुर क्षेत्र के केला उत्पादक कृषकों को महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस के प्रयासों से बड़ी राहत मिली है। फलस्वरूप वर्ष 2016-17 में मौसम आधारित फसल बीमा योजना में केला उत्पादक किसानों को 50.93 करोड़ रूपए की क्लेम राशि स्वीकृत की गई है।

श्रीमती चिटनिस की पहल पर मौसम आधारित फसल बीमा में केला उत्पादक किसानों को शामिल किया गया है। पहली बार क्षेत्र के किसानों को यह लाभ मिला है। मंत्री श्रीमती चिटनिस ने क्षेत्र की कृषकों की ओर से केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री राधामोहनसिंह, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश के उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा का आभार व्यक्त किया है।

उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में बड़ी मात्रा में केले का उत्पादन किया जाता है। लगातार मौसम के उतार-चढ़ाव के कारण क्षेत्र के केला उत्पादक कृषकों को लगातार आर्थिक हानि का सामना करना पड़ रहा था। कृषकों ने मंत्री श्रीमती चिटनिस को अपनी समस्या से अवगत कराया था।

फलस्वरूप श्रीमती चिटनिस ने शासन स्तर पर प्रयास करते हुए मौसम आधारित फसल बीमा में केले की फसल को भी शामिल कराते हुए इसे लागू कराया। तत्पश्चात केला उत्पादक किसानों ने अपनी फसल का बीमा कराया था।

वर्ष 2016-17 में मौसम के उतार-चढ़ाव के कारण क्षेत्र के कृषकों को केला फसल में भारी क्षति हुई। क्लेम राशि स्वीकृत होने से जिले के 15 हजार से अधिक किसान लाभान्वित हुए है। क्लेम राशि 50.93 करोड़ रूपए में से 31 करोड़ रूपए किसानों के बैंक खातों में जमा करवा दिये गये हैं। शेष राशि शीघ्र ही जमा कराई जाएगी।

इस बीमा में कुल प्रिमियम 15 हजार रूपए प्रति हेक्टेयर का प्रावधान था – इसमें 7 हजार 500 रूपए किसान के द्वारा और शेष प्रीमियम राशि सरकार के द्वारा जमा करवाई गई थी।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply