• December 20, 2017

अलवर में जनसुनवाई

अलवर में जनसुनवाई

जयपुर,19 दिसम्बर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री सुरेन्द्र गोयल ने आज सर्किट हाउस में अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की जनसुनवाई कर अधिकारियों को प्राप्त परिवेदनाओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।

श्री गोयल ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कंटीजेंसी योजना में एैसी कार्ययोजना तैयार करें जिससे गांव के अंतिम छोर तक पेयजल उपलब्ध हो सके। उन्हाेंने कहा कि कंटीजेंसी योजना में स्वीकृत कार्य 30 मार्च से पूर्व पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि अमृत योजनान्तर्गत अलवर शहर की कृषि भूमि पर बसी कॉलोनियों को पेयजल आपूर्ति के लिए 90.62 करोड रुपये की राशि स्वीकृत की गई है जिसमें 61 नलकूप व 8 पेयजल टंकियां बनाई जाएंगी।

उन्होंने बताया कि शहर में 2 करोड 98 लाख रुपये राशि से 42 नलकूप बनाएं जाएंगे जिसमें शहर में 28 एवं सिलीसेढ एवं बुर्जा में 14 नलकूप बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अलवर ग्रामीण क्षेत्र में 8 करोड 54 लाख 21 हजार रूपये राशि के 24 पेयजल कार्य स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि एनसीआर क्षेत्र में 275 करोड रूपये के पेयजल कार्य चल रहे हैं। जनसुनवाई में 25 परिवेदनाएं प्राप्त हुईं।

इस अवसर पर विधायक श्री धर्मपाल चौधरी व श्री जयराम जाटव, श्री राजेश तिवाडी, पं जले सिंह, श्री अशोक गुप्ता सहित जलदाय विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
इसके पश्चात जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने मुण्डावर उपखण्ड मुख्यालय पर जनसुनवाई की। जनसुनवाई में विधायक श्री धर्मपाल चौधरी उपस्थित थे।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल मंत्री श्री सुरेन्द्र गोयल 20 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे तिजारा पंचायत समिति में, दोपहर एक बजे खैरथल नगरपालिका, विधानसभा क्षेत्र किशनगढबास में जनसुनवाई करेंगे।

Related post

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…

Leave a Reply