• December 18, 2017

विधिक चेतना शिविर —

विधिक चेतना शिविर —

प्रतापगढ़————- राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार माननीय अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रतापगढ़ के निर्देशन में समाज के कमजोर वर्गो के मध्य विधिक जागरूकता पैदा करने, उन्हे सरकारी जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने तथा पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं का तुरन्त मौके पर लाभ दिलाने के लिये ’मेगा विधिक चेतना एवं जन कल्याणकारी शिविर का आयोजन दिनांक 17.12.2017 को पीपलखूॅट में आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में किया गया।
1
अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) राजेन्द्रसिंह, उपप्रधान मणिलाल चरपोटा, प्रधान अर्जुनलाल निनामा, एसडीएम पीपलखूॅट सौरभ स्वामी, बीडीओ पीपलखूॅट एवं कईं गणमान्यों की मौजूदगी में भव्य शिविर कर आयोजन हुआ।

आयोजित शिविर में कार्यक्रम के अध्यक्ष महोदय राजेन्द्र सिंह ने आयोजित शिविर को आम जन के हितार्थ संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को दिलाने का सर्वोत्तम जरिया निरूपित करते हुए कहा कि उक्त योजनाओं का लाभ समाज की अंतिम पंक्ति तक पहूंचना चाहिए।

शिविर आयोजन के पश्चात समस्त माननीय अतिथिगण द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों का अवलोकन किया गया।

शिविर में विशेष योग्यजन को ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, बैसाखियां इत्यादि, केलीपर आदि अनेकों योजनाओं से मौके पर लाभान्वित किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
प्रतापगढ़ (राज.)

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply