सौर ऊर्जा पम्प से घर बैठे कर रहे खेतों में सिंचाई

सौर ऊर्जा पम्प से घर बैठे कर रहे खेतों में सिंचाई

भोपाल :–(मुकेश मोदी/जगदीश मालवीय)—-नीमच जिले के किसान आज कुछ ऐसा कर रहे हैं, जो देश के सामने मिसाल बन गया है। इस बदलाव का मुख्य कारण प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की डिजिटल इण्डिया की सोच है। जहाँ किसान पहले अपने खेत में खड़ी फसल की सिंचाई के लिए रातभर जागने को मजबूर हुआ करते थे, वहीं अब उन्हें घर बैठकर एक क्लिक पर सिंचाई करने की सुविधा मिल गई है।

नीमच जिले के जावद तहसील के ग्राम अठाना के कुछ किसानों ने सौर ऊर्जा पम्प का फायदा लेने के लिये पहल की है। सोलर पम्प योजना में एक किसान को 72 हजार रुपये का खर्च आया है। शेष राशि राज्य शासन द्वारा अनुदान के रूप में दी गई है। सोलर पम्प को खेत में लगाने के बाद किसान को रात्रि में खेत में जागने की जरूरत नहीं रही है।

किसान घर बैठे ही एंड्रायड मोबाइल के माध्यम से सिंचाई कर सकते हैं। सौर ऊर्जा से पम्प करीब 10 से 11 घंटे चलाया सकता है। इस योजना से किसान खुश हैं। सौर ऊर्जा पम्प से उन्हें बिजली के बिलों के भुगतान से भी मुक्ति मिल गई है और वहीं उन्हें सिंचाई के लिये 3 फेज में बिजली आने का इंतजार भी नहीं करना पड़ता है।

नीमच जिले में 35 किसानों को सौर ऊर्जा पम्प की स्वीकृति देकर उनके खेत में सिंचाई पम्प लगाए गये हैं। अक्षय ऊर्जा अधिकारी बताते हैं कि 5 हार्स-पॉवर के सोलर पम्प इकाई की लागत करीब पौने 5 लाख रुपये है। इसमें 72 हजार रुपये किसान को जमा करने होते हैं, शेष राशि किसान को राज्य शासन से अनुदान के रूप में मिलती है।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply