• December 12, 2017

श्री गुरू गोबिंद सिंह के 350वेंं प्रकाशोत्सव पर पटना साहिब की नि:शुल्क यात्रा

श्री गुरू गोबिंद सिंह के 350वेंं प्रकाशोत्सव पर पटना साहिब की नि:शुल्क यात्रा

झज्जर, 12 दिसंबर——— श्री गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज का 350वां प्रकाशोत्सव समापन समारोह 22 से 25 दिसंबर तक बिहार राज्य के पटना साहिब में आयोजित होगा। समारोह में श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क व्यवस्था हरियाणा सरकार की ओर से की गई है। बिहार के पटना साहिब के लिए 22 को श्रद्धालुओं के को ले जाने के लिए दो विशेष ट्रेन चलाई जाएंगी। आने-जाने के अलावा वहां ठहरने तथा खाने-पीने की व्यवस्था को सरकार की ओर से की जाएगी।
1
झज्जर जिले से पटना साहिब जाने वाले श्रद्धालु मिनी सचिवालय में हेल्प डेस्क पर 19 दिसंबर तक आवेदन जमा करा सकते हैं। हर जिले से 140 श्रद्धालुओं को पटना सहिब ले जाने की व्यवस्था की गई है। समारोह में हरियाणा प्रदेश के श्रद्धालुओं की भी उल्लेखनीय भागीदारी रहे इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से श्रद्धालुओं को पटना साहिब में आयोजित समारोह में शामिल करवाने के लिए व्यापक तैयारियां सुनिश्चित की गई हैं।

मंगलवार को सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के निदेशक समीर पाल सरो ने प्रदेश भर के नगराधीश, जिला राजस्व अधिकारी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी तथा जिला सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारियों को विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कांफ्रेंस के दौरान निदेशक श्री सरो ने बताया कि दशमेश पिता साहिब श्री गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाशोत्सव का समापन समारोह पटना साहिब(बिहार) में 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर पर हरियाणा सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पटना साहिब के लिए 22 दिसंबर को अंबाला व सिरसा से दो विशेष रेलगाडिय़ां चलाने की व्यवस्था की है।

निदेशक ने बताया कि अंबाला रेलवे स्टेशन से 22 दिसंबर को पटना के लिए सुबह 10:30 बजे विशेष ट्रेन रवाना होगी जोकि कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत व दिल्ली होते हुए पटना 23 दिसंबर को दोपहर 3 बजे पहुंचेंगी वहीं सिरसा रेलवे स्टेशन से 22 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे चलने वाली विशेष ट्रेन हिसार, भिवानी, रोहतक और दिल्ली होते हुए पटना 23 दिसंबर को सांय 5 बजे पहुंचेगी।
जिला स्तर पर कमेटी गठित :

उपायुक्त सोनल गोयल ने पटना साहिब में श्री गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज के 350वें प्रकाशोत्सव के समापन समारोह में श्रद्धालुओं के चयन प्रक्रिया के साथ ही श्रद्धालुओं को समारोह में ले जाने के लिए कमेटी का गठन किया है। कमेटी में नोडल अधिकारी नगराधीश झज्जर होंगे जबकि जिला राजस्व अधिकारी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी तथा जिला सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी कमेटी में सदस्य होंगे।
——————-

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply