‘सरदारनी

‘सरदारनी

मुंबई (संजय शर्मा राज)—————मेड फिल्म के बैनर तले हिंदी फीचर फिल्म ‘ रदारनी’ का निर्माण सुनील मनचंदा द्वारा किया जा रहा है। जोकि पंजाब की शौर्य चक्र विजेता अमरीक कौर की बायोपिक है और उनकी लाइफ पर बन रही है। जिसका लेखन किया है सुनील मनचंदा, रमन कुमार,अमरीक गिल और अभिषेक दुधैया तथा इसका निर्देशन भी अभिषेक दुधैया उर्फ़ मुकेश कर रहे है।यह फिल्म अगले वर्ष शुरू होगी। इसके पहले ‘मेड फिल्म्स’ ने तेरे नाम, चीनी कम,पॉ जैसी सुपरहिट फिल्मे बनाई है और अब फिल्म ‘सरदारनी’ का निर्माण कर रहे है। इसके लिए निर्देशन अभिषेक दुधैया को साइन किया है।

रमन कुमार,अभिषेक दुधैया उर्फ़ मुकेश,महेश भट्ट
रमन कुमार,अभिषेक दुधैया उर्फ़ मुकेश,महेश भट्ट

अभिषेक दुधैया गुजरात के जामनगर से मुंबई आकर मुकुल एस आनंद की फिल्म ‘त्रिमूर्ति’, रमन कुमार की फिल्म ‘ राजा भैया’,’वाह वाह रामजी’,’ सरहद पार’ के बतौर सहायक निर्देशक काम किया तथा शार्ट फिल्म व डोक्युमेंटरी जैसे कि स्टार न्यूज़ की लिए ‘ प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी और आजतक के लिए ‘सत्याग्रह’ का निर्देशन भी किया।

निर्देशक धारावाहिक तारा, संसार, दीवार, सुहाग, एहसास, सिंदूर तेरे नाम का, इन्तेहान, मिली, अग्निपथ, बेटी का फ़र्ज़, उम्मीद नई सुबह की लाइफ का रिचार्ज (एल के आर)इत्यादि के हज़ारों एपिसोड का निर्देशन किया है। इसके अलावा हिंदी,गुजराती नाटक इत्यादि भी किया है।

अपनी फिल्म ‘सरदारनी’ के बारे में निर्देशन अभिषेक दुधैया उर्फ़ मुकेश कहते है,” अमरीक कौर के बारे में लोगों को पता चलना चाहिए। इसलिए हमलोग छ: महीने पंजाब में रहकर इसपर रिसर्च किया और सभी लोगों से बातचीत की और अगले साल इसे शुरु करने जा रहे है और अगले साल ही रिलीज़ करेंगे।”

फिल्म ‘सरदारनी’ में पांच गाने है, जोकि रिकॉर्ड हो चूका है। इस फिल्म में ए आर रहमान के सहायक सतीश चक्रवर्ती पहली बार बतौर संगीतकार आ रहे है। इसके गीतकार अभिलाष है जोकि ‘ इतनी शक्ति देना मुझे दाता: लिखा था। इसकी पूरी शूटिंग पंजाब में की जायेगी।

Related post

राहुल गांधी : अमेठी, वायनाड, अब रायबरेली  या  विरासत के सहारे जीत की तलाश

राहुल गांधी : अमेठी, वायनाड, अब रायबरेली या विरासत के सहारे जीत की तलाश

राजनीति में कब क्या हो जाए, कुछ भी नहीं कहा जा सकता। कांग्रेस की स्थिति कमोवेश…
सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…

Leave a Reply