- December 5, 2017
10 साल से पेंशन लिए धक्के खाते डा. श्याम सिंह पंचहार
झज्जर/बहादुरगढ़ (गौरव शर्मा)————- हरियाणा के आयुष विभाग में 28 वर्षो तक अपनी सेवाएं देने वाले बहादुरगढ़ निवासी डा. श्याम सिंह पंचहार सरकारी सिस्टम का अन्याय झेल रहे हैं. आज तक उनकी पेंशन नहीं बन पाई है. वे विभागीय अधिकारियों से लेकर मंत्री तक के चक्कर काट चुके हैं. मगर उनकी कोई नहीं सुन रहा है.
शहर के सेक्टर-7 में रहने वाले 69 वर्षीय डा. श्याम सिंह पंचहार ने वर्ष 1979 में आयुष विभाग में वैद्य के तौर पर नौकरी ज्वाइन की थी. 28 वर्षो तक सेवाएं दी और 2007 में सेवानिवृत्त हो गए. 10 साल से वे अपनी पेंशन बनवाने के चक्कर में विभाग व सरकार के दरवाजों पर धक्के खा रहे हैं. मगर उनकी पेंशन नहीं बनाई जा रही है.
डा. श्याम सिंह पंचहार ने रोहतक, गुड़गांव, सिरसा , करनाल, नारनोल, भिवानी जिलों में अपनी सेवाएं दी. वे सिरसा से 2007 में आयुर्वेदिक मेडिकल अफसर के पद से सेवा निवृत्त हुए थे. इसके बाद से ही वे अपनी पेंशन बनवाने के लिए चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी तरह का कोई न्याय उन्हें नहीं मिला है.