• November 27, 2017

बाल संरक्षण इकाई की बैठक सम्पन्न

बाल संरक्षण इकाई की बैठक सम्पन्न

जयपुर, 27 नवम्बर। जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट मेंं बाल संरक्षण इकाई की बैठक आयोजित हुई, जिसमें बाल श्रम की रोकथाम और उनके संरक्षण व संवर्धन के बारे में चर्चा की गई।

जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि बाल श्रम कराने वाले व्यक्तियों, संस्थाओं और उद्योग के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाये। जिले में मुक्त कराये जाने वाले बाल श्रमिकों को समाज की मुख्यधार से जोड़ने की दिशा में भी कार्य करे।

उन्हाेंने श्रम विभाग के अधिकारी से कहा कि कहीं भी बाल श्रम के प्रकरण मिले तो उनको मुक्त कराने के बाद बाल गृह समिति, किशोर गृह समिति या शिशु गृह समिति को सुपुर्द करें। उन्हाेंने 14 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों से किसी भी प्रकार का श्रम कराने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के साथ ही वसूली करने के भी निर्देश दिये।

जिला कलक्टर ने बाल श्रम को रोकने के लिए स्वयं सेवी, सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग लेने को कहा। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को बाल शिशु गृहों में रह रहे छोटे बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगितायें आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने किशोर गृह, बाल गृह, शिशु गृह समिति मेंं रहने वाले बच्चों को शिक्षा कार्यक्रमों से जोड़ने के भी निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से पंजीकृत निजी विद्यालयों को भी बाल संरक्षण की गतिविधियों से जोड़ा जायेे। उन्होेंने अधिकारियों को बाल श्रम के लिए किये जाने वाले कार्यों की तिमाही रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) श्री हरि सिंह मीना के अलावा श्रम एवं शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply