- November 20, 2017
पुलिस अधिकारियों को कानून जानकारी
झज्जर, 20 नवंबर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से एडीआर सेंटर में 20 नवंबर को पुलिस अधिकारियों के लिए एक दिवसीय वर्कशॉप आयोजित की गई।
यह जानकारी देते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सीजेएम राजेश यादव ने बताया कि वर्कशॉप में पुलिस अधिकारियों को माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार वाहन दुर्घटना मुआवजा केसों की कार्यवाही व दस्तावेजों की प्रक्रिया पूरा करने के बारे में जानकारी दी गई।
सचिव ने बताया कि वर्कशॉप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अधिवक्ता श्रीमती सोमवती कादियान, गौतम लुनीवाल तथा रिसोर्स पर्सन मंजीत सिंह दलाल, ने संशोधित मुआवजा ट्रिब्यूनल सहमत प्रक्रिया के बारे में माननीय सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया के सलों की विस्तार से व्याख्या की।
अधिवक्ताओं ने उक्त मामलों में जांच अधिकारियों द्वारा की जाने वाली आवश्यक कार्यवाही, दस्तावेजों व प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी । रिसोर्स पर्सन ने पुलिस जांच अधिकारियों की ओर से पूछे गए सवालों के भी जवाब दिए ।