• November 14, 2017

वक्फ बोर्ड के सदस्य के निर्वाचन के लिए लोक सूचना जारी

वक्फ बोर्ड के सदस्य के निर्वाचन के लिए लोक सूचना जारी

जयपुर, 14 नवम्बर। मुख्य निर्वाचक प्राधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी राजस्थान वक्फ बोर्ड, जयपुर (कलक्टर, जयपुर) श्री सिद्धार्थ महाजन ने राजस्थान वक्फ बोर्ड के सदस्य के रिक्त पद पर निर्वाचन के लिए लोक सूचना जारी की है। इसके अनुसार इस निर्वाचन के लिए बुधवार (15 नवम्बर), 16 व 17 नवम्बर को किसी भी दिन प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र, रिटर्निंग अधिकारी (जिला कलक्टर, जयपुर) को अभ्यर्थी या उसके प्रस्थापक द्वारा बनीपार्क स्थित कार्यालय में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र का प्रारूप भी इस कार्यालय से 11 से 3 बजे के बीच प्राप्त किया जा सकेगा।

नाम निर्देंशन पत्रों की संवीक्षा 20 नवम्बर को 11 बजे तक होगी। नाम वापस लेने की सूचना अभ्यर्थी या उसके प्रस्थापक या उसके निर्वाचन अभिकर्ता (जिसे अभ्यर्थी द्वारा लिखित में अधिकृत किया गया हो) द्वारा 22 नवम्बर को दोपहर 3 बजे तक दी जा सकेगी।

निर्वाचन होने की दशा में 23 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच बनीपार्क स्थित मुख्य निर्वाचक प्राधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी राजस्थान वक्फ बोर्ड, जयपुर (कलक्टर, जयपुर) के कार्यालय में मतदान होगा।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply