- November 9, 2017
अभियुक्त गिरफ्तार—
फिरोजाबाद (विकासपालिवाल)——— थाना शिकोहाबाद पर 31 अगस्त 2015 को हरेश पटेल पुत्र जयन्ती भाई पटेल निवासी नगला पलासर, जिला मेहसाना (गुजरात) ने 22 अगस्त 2015 को उनके यहाँ के व्यापारी लतेश एंव अमित प्रजापति जनपद कानपुर से व्यापारियों से तगादा कर लौटते समय स्विफ्ट गाडी न0 यूपी 85- एन- 3030 में सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा नौशेहरा रेलवे लाइन पुल के पास, शिकोहाबाद में अपहरण कर ढाई करोड रुपयों से भरा बैग तथा मोबाइल लूटकर बेहोशी की हालत में यमुना एक्सप्रेस-वे पर फेंके जाने के सम्बन्ध में हरेश पटेल ( हीरा व्यापारी) ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला पंजीकृत कराया था । इसमें कुछ लोगों को मथुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा उपरोक्त घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा तीन टीमें गठित की गयीं थी। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महेन्द्र सिंह ने वार्ता के दौरान बताया कि उनके निर्देशन में अपराध शाखा निरीक्षक निर्मल सिंह एंव थानाध्यक्ष ऊदल सिंह मय पुलिस टीम द्वारा अभियोग में प्रकाश में आये अभियुक्त सुनील उर्फ बाबा उर्फ गुल्लू पुत्र हेमन्त कुमार उर्फ राधेश्याम निवासी पान पत्ते की दुकान गोठ परम अपार्टमेन्ट, बी-1, थाना माधौगंज जिला ग्वालियर, मध्यप्रदेश को जैन मन्दिर के सामने से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने अपहरण कर लूट करने का जुर्म इकबाल किया है तथा शेष अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु नियुक्त टीमों के माध्यम से सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक श्री निर्मल सिंह, अपराध शाखा , थानाध्यक्ष श्री ऊदल सिंह, अपराध शाखा एसआई जनवेद सिंह, सुखवीर , महेश चन्द्र शामिल रहे । वार्ता के दौरान सीओ संजय वर्मा भी मौजूद थे ।