• November 7, 2017

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना—–19 शिविरों में 144 विद्युत कनेक्शन जारी

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना—–19 शिविरों में 144 विद्युत कनेक्शन जारी

जयपुर, 7 नवम्बर। दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (12वीं योजना) के अन्तर्गत रविवार को अजमेर विद्युत वितरण निगम के क्षेत्र के 10 सर्किल में कुल 19 शिविरों का आयोजन किया गया। जहां 231 लोगों ने विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया। जिसमें से 144 लोगों को मौके पर ही विद्युत कनेक्शन जारी कर लाभान्वित किया गया है।

निगम के प्रबंध निदेशक श्री बी. एम. भामू ने बताया कि योजना के अन्तर्गत ऎसे घरेलू आवास जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण के बाद भी विद्युत कनेक्शन से वंचित हैं उन सभी को भी विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए ए.पी.एल. व बी.पी.एल. परिवारों को मौके पर ही कनेक्शन देने के लिए शिविर का आयोजन किया गया था। रविवार को राजसमंद में 4, नागौर, अजमेर, चित्तौड़गढ, झुंझुनूं, डूंगरपुर एवं सीकर में 2-2 तथा प्रतापगढ, उदयपुर एवं भीलवाड़ा में एक-एक स्थान पर शिविर का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि रविवार को आयोजित शिविरों में प्राप्त 231 आवेदन में से 144 को सर्विस लाईन कनेक्शन प्रदान किए गए हैं जिनमें 84 कनेक्शन बीपीएल परिवारों को तथा 60 कनेक्शन एपीएल परिवारों को जारी किए गए। उन्होंने बताया कि नागौर में 66 लोगों ने कनेक्शन के लिए आवेदन किया।

झुंझुनूं में कुल 58 लोगों ने कनेक्शन के लिए आवेदन किया जिसमें से 9 बीपीएल तथा 49 एपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। चितौड़गढ़ में कुल 12 लोगों ने कनेक्शन के लिए आवेदन किया जिसमें सभी बीपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन जारी किए गए।

सीकर में कुल 20 लोगों ने कनेक्शन के लिए आवेदन किया जिसमें से 11 बीपीएल एवं 9 एपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। डूंगरपुर में कुल 37 लोगों ने कनेक्शन के लिए आवेदन किया जिसमें सभी बीपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। भीलवाड़ा में कुल 6 लोगों ने कनेक्शन के लिए आवेदन किया जिनमें 6 बीपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन जारी किया गया।

राजसमंद में 9 लोगों ने कनेक्शन के लिए आवेदन किया जिनमें से 9 बीपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन जारी किए गए है। उदयपुर सर्किल में 6 लोगों ने कनेक्शन के लिए आवेदन किए जिसमें से 4 बीपीएल परिवारों एवं 2 एपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन जारी किए गए।

अजमेर सर्किल में 17 लोगों ने बीपीएल कनेक्शन के लिए आवेदन किए जिसमें से 5 परिवारों को विद्युत कनेक्शन जारी किए गए।

Related post

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…
” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा  :  आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा : आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

उमेश कुमार सिंह ————  हर इंसान के जीवन में कुछ अच्छी आदतें होती है और कुछ…

Leave a Reply