- November 7, 2017
कोहरे से निपटने के लिये मुफ्त रेफ्लेक्टर—्पुलिस अधिक्षक
झज्जर/बहादुरगढ़ (गौरव शर्मा)———— यातायात नियमो की जानकारी तथा नियमो की पालना के प्रति आमजन को जागरूक व प्रेरित करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा । धुन्ध व घना कोहरा के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओ को रोकने व यातायात नियमो की पालना को सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में प्रवर पुलिस अधीक्षक बी सतीश बालन द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश किये गए हैं ।
ट्रैफिक नियमों का पालन करने के साथ ही सावधानी से वाहन चलाते हुए दूसरों की जान के साथ खुद को भी सुरक्षित रख सकते हैं। दुर्घटना से बचाव के लिए कोहरे में सड़क पर सामने सावधानीपूर्वक देखते हुए गाड़ी चलानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति पुलिस के नाम से वाहनों पर पैसे लेकर रिफ्लेक्टर लगाने का काम कर रहा है तो वह गलत है और ऐसा करना दंडनीय अपराध है। उन्होंने कहा कि यदि कोई वाहन चालक स्वयं बाजार से लेकर अपने वाहन पर रिफ्लेक्टर लगाता है तो ठीक है अन्यथा झज्जर पुलिस द्वारा रिफ्लेक्टर बिल्कुल फ्री में उपलब्ध कराया जा रहा है ।